दो दिवसीय कार्यशाला में शोधकर्ताओं ने पेश किए शोध

महर्षि मारकंडेश्वर (डीम्ड टू बी) विश्वविद्यालय के एमसीए विभाग की ओर से कंप्यूटर एप्लीकेशन व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के नवीनतम विषयों पर दो दिवसीय अंतर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 08:46 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 08:46 AM (IST)
दो दिवसीय कार्यशाला में शोधकर्ताओं ने पेश किए शोध
दो दिवसीय कार्यशाला में शोधकर्ताओं ने पेश किए शोध

संवाद सहयोगी, बराड़ा: महर्षि मारकंडेश्वर (डीम्ड टू बी) विश्वविद्यालय के एमसीए विभाग की ओर से कंप्यूटर एप्लीकेशन व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के नवीनतम विषयों पर दो दिवसीय अंतर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्यातिथि के तौर पर साइंटिस्ट इ-मेगा साइंस डिवीजन एवं डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी दिल्ली गौरव अग्रवाल उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत दीप जलाकर और सरस्वती वंदना से की गई। अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की संगोष्ठियों से नई जानकारी मिलती है। कार्यक्रम के मुख्य संचालक व रजिस्ट्रार (एमएमडीयू) डॉ. सुमित मित्तल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। डायरेक्टर क्लाउड लैब, मेलबोर्न से डॉ.राज कुमार बुया ने क्लाउड के विषय में जानकारी तथा यूनिवर्सिटी ऑफ माल्टा यूरोप डॉ. ललित गर्ग ने भी कंप्यूटर एप्लीकेशन पर अपना अनुभव साझा किया। कुलपति डॉ. विक्टर गंभीर ने कहा की दो दिवसीय कार्यशाला में शोधकर्ताओं ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। देश भर से आए लगभग 190 रिसर्च पेपर में से 109 शोधकर्ताओं ने विभिन्न कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी व उनके समाधान पर अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर चांसलर तरसेम कुमार गर्ग, रजिस्ट्रार सुमित मित्तल, कोषाध्यक्ष विशाल गर्ग, सचिव संजीव गर्ग, डीन डॉ जेके शमर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी