एमएमयू के लॉ छात्रों को रास्ते में रोक किया हमला

मुलाना के एमएमयू में लॉ की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों पर दो कार सवारों ने उस वक्त हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 08:02 AM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 08:02 AM (IST)
एमएमयू के लॉ छात्रों को रास्ते में रोक किया हमला
एमएमयू के लॉ छात्रों को रास्ते में रोक किया हमला

संवाद सहयोगी, मुलाना

मुलाना के एमएमयू में लॉ की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों पर दो कार सवारों ने उस वक्त हमला कर दिया। जब छात्र कालेज से छ़ुट्टी करके वापस मोटरसाइकिल पर अपने घर यमुनानगर के गांव नाचरौन जा रहा था। मारपीट में दोनों छात्र घायल हो गए।

यमुनानगर के गांव नाचरौण निवासी आदित्य प्रताप ने बताया कि वह मुलाना से एमएमयू से लॉ की पढ़ाई कर रहा है। रोजाना घर से कालेज बस में आता है। परन्तु शुक्रवार को कालेज से छुट्टी के बाद अपने दोस्त दीपक की मोटरसाइकिल पर बैठकर घर जा रहा था। जब वह और दीपक परिलोक पैलेस मुलाना के पास पहुंचे तो सड़क किनारे दो कारें खड़ी थी, जिनमें कई लड़के सवार थे। जैसे ही मोटसाइकिल को लेकर नजदीक पहुंचे तो दोनों कारों को सड़क के बीच में कर दिया और कार से कई लड़के उतरे। लड़कों ने मोटरसाइकिल को रूकवा लिया। जिनमें जग्गा खैरा ने बैट से दीपक पर हमला किया। राहुल पंजेटा और राघव सूद ने बिंडों से उस पर हमला कर दिया। बाकी लड़कों ने भी मारपीट की। जैसे ही वह भागने लगे तो राघव सूद ने उसके गले से सोने की चेन को पकड़ लिया और दीपक ने मोटरसाइकिल को भगा लिया।

chat bot
आपका साथी