डेरामुखी के खिलाफ किया आपत्तिजनक पोस्ट, पांच पर केस

डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बारे में साेशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्‍ट किए जाने से अंबाला में माहौल गर्मा गया है। पुलिस ने पांच युवकों पर केस दर्ज किया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 01:07 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 01:43 PM (IST)
डेरामुखी के खिलाफ किया आपत्तिजनक पोस्ट, पांच पर केस

जागरण संवाददाता, अंबाला।यहां डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने से विवाद पैदा हाे गया है। पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप हे कि इन युवकों ने डेरा मुखी पर आपत्ति जनक पोस्ट अपलोड कर दिया था और इस पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी डाल दी थी।

पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ आइटी एक्ट 66ए और भादसं की धारा 295 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान मोची मंडी निवासी अजय कुमार, साहा निवासी नीरज, अंबाला छावनी निवासी संदीप वर्मा, नोएडा निवासी अंकुर और अमृतसर निवासी हरप्रीत के रूप में हुई है।

पढ़ें : अब डेरामुखी के खिलाफ भगवान विष्णु की वेशभूषा धारण करने की शिकायत

पुलिस के अनुसार, अमृतसर निवासी हरप्रीत सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट के पेज पर 25 जून को डेरामुखी के बारे में एक आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की थी। इस पोस्ट को अजय कुमार, नीरज, संदीप वर्मा और अंकुर ने शेयर किया था। साथ ही पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट भी किए।

पढ़ें : व्हाट्स एप पर डाली डेरामुखी की आपत्तिजनक फोटो

इस पोस्ट व कमेंट से खफा डेरा प्रेमियों ने अंबाला छावनी के महेश नगर पुलिस थाने में शिकायत दी। एसीपी के हस्तक्षेप के बाद मामला सदर थाना कैंट को सौंप दिया गया। पुलिस ने पंकज इंसा की शिकायत पर पांचों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी सुरेश कौशिक ने कहा कि पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी