नर्सरी के बच्चों ने बनाए माई मदर इज बेस्ट इन दिस व‌र्ल्ड के टैग

ईश्वर का धरती पर भेजा गया वरदान है मां। मां-शब्द ऐसा है जिसके बिना परमात्मा भी अधूरा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 10:20 AM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 06:37 AM (IST)
नर्सरी के बच्चों ने बनाए माई मदर इज बेस्ट इन दिस व‌र्ल्ड के टैग
नर्सरी के बच्चों ने बनाए माई मदर इज बेस्ट इन दिस व‌र्ल्ड के टैग

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : ईश्वर का धरती पर भेजा गया वरदान है मां। मां-शब्द ऐसा है जिसके बिना परमात्मा भी अधूरा है। परमात्मा शब्द में भी दो बार मां का प्रयोग हुआ है। जीआरएसडी पब्लिक स्कूल के राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता रवि प्रकाश ने यह बात कही। इससे पहले स्कूल में धूमधाम से मातृ-दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विशेष रूप से तैयार टैग माई मदर इज बेस्ट इन दिस व‌र्ल्ड सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में 12वीं कक्षा की छात्राओं प्रेरणा, फिजा व दिव्या ने नृत्य पेश किया जिसकी सभी ने जमकर सराहना की। स्कूल प्रिसिपल अनीता महिद्रू ने इस मौके पर मौजूद माताओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गणित विषय की प्रवक्ता दिलप्रीत कौर ने मां पर गीत सुनाकर सभी को भावुक कर दिया। मंच का संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता कुमारी ज्योति ने किया।

chat bot
आपका साथी