अब नई दिल्ली से चंडीगढ़ व अमृतसर आने जाने वाली शताब्दी एक्‍सप्रेस शुरू की तैयारी

200 ट्रेनों के सफल संचालन के बाद रेलवे अब कई महत्‍वपूर्ण ट्रेनों को शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जल्‍द ही नई दिल्‍ली से चंडीगढ़ व अमृतसर तक शताब्‍दी एक्‍सप्रेस शुरू होंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:55 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 10:55 AM (IST)
अब नई दिल्ली से चंडीगढ़ व अमृतसर आने जाने वाली शताब्दी एक्‍सप्रेस शुरू की तैयारी
अब नई दिल्ली से चंडीगढ़ व अमृतसर आने जाने वाली शताब्दी एक्‍सप्रेस शुरू की तैयारी

अंबाला, [दीपक बहल]। देश के विभिन्न राज्यों में दौड़ रही ट्रेनों के सफल संचालन को देखते हुए अब भारतीय रेल नई दिल्ली से चंडीगढ़ और नई दिल्ली से अमृतसर, नई दिल्ली से लखनऊ, नई दिल्ली-जयपुर और नई दिल्ली-भोपाल आदि के बीच शताब्दी एक्सप्रेस चलाने की तैयारी की जा रही है। स्पेशल ट्रेनों की तर्ज पर शताब्दी एक्सप्रेस को चलाया जाएगा।

स्पेशल ट्रेनों की तर्ज पर दौड़ सकती हैं शताब्दी एक्सप्रेस, पैक खाने की सुविधा पर विचार

शताब्दी एक्सप्रेस की टिकट चार्ज (किराया) में कैटरिंग का चार्ज भी होता है, लेकिन अभी कैटरिंग में पका पकाया खाना पैक करके देने पर विचार किया जा रहा है। शताब्दी एक्सप्रेस में प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी भी लॉकडाउन में अपने घरों को रवाना हो गए। शताब्दी चलने की उम्मीद जगने के बाद इन कर्मचारियों को वापस बुलाने के लिए कंपनियों ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

कैटरिंग स्टाफ को वापस बुलाने के जारी हुए निर्देश

सूत्रों के मुताबिक रेलवे के सभी मंडलों ने शताब्दी एक्सप्रेस को पटरी पर उतारने की तैयारी पूरी कर ली है। जो भी रैक (ट्रेन) जहां-जहां खड़े थे, अब उनकी साफ सफाई की जा रही है ताकि रेल मंत्रालय की हरी झंडी मिलते ही इनको पटरी पर उतार दिया जाए। हालांकि अभी रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस की बुङ्क्षकग को लेकर कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं। इनकी टिकट भी रेलवे स्टेशनों पर और आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर खोली जाएंगी।

---------

वीआइपी कोटे का भी होगा प्रावधान

वेटिंग टिकट के यात्रियों को भी स्टेशन पर इंट्री नहीं दी जाएगी। कंफर्म टिकट के यात्रियों को भी शताब्दी एक्सप्रेस में सवार किया जाएगा। इन ट्रेनों में भी वीआइपी कोटे का ध्यान रखा जाएगा। यदि किसी की वेङ्क्षटग टिकट होगी, तो उसे वीआइपी कोटे के माध्यम से अपने रुतबे के मुताबिक कंफर्म करवा सकेगा।

यह भी पढ़ें: भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के गुस्‍से पर सियासी बवाल, अफसर को चप्पल-थप्पडों से जमकर पीटा


यह भी पढ़ें: सिद्धू के लिए नया 'घर' ढूंढ़ रहे प्रशांत किशाेर पर कांग्रेस में घमासान, कैप्टन से हाईकमान नाखुश


यह भी पढ़ें: दो महीने में छह हजार का चिकन चट कर गया सरकारी मेहमान बना पिटबुल


यह भी पढ़ें: मास्‍क जरूर पहनें, लेकिन जानें किन बातों का रखना है ध्‍यान, अन्‍यथा हो सकता है हाइपरकेपनिया


यह भी पढ़ें: डॉलर की चकाचौंध भूल गए थे अपना वतन, अब गांव की मिट्टी में रमे पंजाब के युवा

यह भी पढ़ें: खुद को मृत साबित कर US जाकर बस गया, कोरोना के डर से 28 साल बाद पंजाब लौटा तो खुली पोल

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी