राष्ट्रीय परशुराम सेना ने लगाया मेडिकल कैंप

राष्ट्रीय परशुराम सेना अंबाला ने रविवार को ईदगाह रोड छावनी में सातवां विशाल मेडिकल कैम्प लगाया। मेडिकल कैंप में डॉ.अनुज जैन डॉ.रितु जैन डॉ.पवन कुमार शर्मा डॉ.ध्वनि गर्ग द्वारा मरीजों की बीपी शुगर दिल कान नाक गला आंखों व दांतों तथा अन्य प्रकार की बीमारियों की जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 06:48 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:48 AM (IST)
राष्ट्रीय परशुराम सेना ने लगाया मेडिकल कैंप
राष्ट्रीय परशुराम सेना ने लगाया मेडिकल कैंप

जागरण संवाददाता, अंबाला

राष्ट्रीय परशुराम सेना अंबाला ने रविवार को ईदगाह रोड छावनी में सातवां विशाल मेडिकल कैम्प लगाया। मेडिकल कैंप में डॉ.अनुज जैन, डॉ.रितु जैन, डॉ.पवन कुमार शर्मा, डॉ.ध्वनि गर्ग द्वारा मरीजों की बीपी, शुगर, दिल, कान नाक, गला, आंखों व दांतों तथा अन्य प्रकार की बीमारियों की जांच की गई। मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई। ब्लड शुगर की जांच राकेश शर्मा ने की।

इस मौके पर परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) अंबाला शाखा के जिला अध्यक्ष जंगशेर शर्मा, जिला अध्यक्षा वरुणा शर्मा, जिला महासचिव एलसी वशिष्ठ, जिला उप महासचिव राकेश शर्मा, मेडिकल कैम्प प्रभारी विनय शर्मा, कार्यकारणी सदस्य अशोक शर्मा, डॉ.परमजीत शर्मा, संतोष शर्मा, अरविद शर्मा, राकेश शर्मा, वृंदा शर्मा, स्वयं सेवी सदस्य राजीव सैनी, देव, शिवम मनप्रीत, बिदु, सूरज आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी