होला मोहल्ला पर बाजारों से निकला नगर कीर्तन, लगे बोले सो निहाल के जयकारे

होला मोहल्ला के उपलक्ष्य में शनिवार छावनी के गुरुद्वारा कछतरी सत्संग से नगर कीर्तन निकाला गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी के उपलक्ष्य में निकाला गया नगर कीर्तन कबाड़ी बाजार निकलसन रोड सदर बाजार रेलवे रोड से होता लालकुर्ती बाजार में जाकर श्री गुरु सिंह सभा में समाप्त हुआ। पंज प्यारों की अगुवाई में निकले कीर्तन में ग्रुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को पालकीनुमा वाहन पर सजाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 07:50 AM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 07:50 AM (IST)
होला मोहल्ला पर बाजारों से निकला नगर कीर्तन, लगे बोले सो निहाल के जयकारे
होला मोहल्ला पर बाजारों से निकला नगर कीर्तन, लगे बोले सो निहाल के जयकारे

जागरण संवाददाता, अंबाला: होला मोहल्ला के उपलक्ष्य में शनिवार छावनी के गुरुद्वारा कछतरी सत्संग से नगर कीर्तन निकाला गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी के उपलक्ष्य में निकाला गया नगर कीर्तन कबाड़ी बाजार, निकलसन रोड, सदर बाजार, रेलवे रोड से होता लालकुर्ती बाजार में जाकर श्री गुरु सिंह सभा में समाप्त हुआ। पंज प्यारों की अगुवाई में निकले कीर्तन में ग्रुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को पालकीनुमा वाहन पर सजाया गया था। बाजारों का माहौल बोले सो निहाल के जयकारों से गूंज उठा। बाजारों में जहां जगह-जगह समाजसेवियों ने स्वागत किया, वहीं राहगीरों ने गुरु दरबार के समक्ष नतमस्तक होकर परिवार की सुख शांति के लिए मन्नतें भी मांगी। अंबाला सिटी से गतका पार्टी ने शामिल होकर चौराहों पर हैरतअंगेज करतब कर संगतों को दंग कर दिया। नगर कीर्तन दोपहर चार बजे आरंभ होकर देरशाम को लालकुर्ती पहुंचा। विभिन्न गुरुद्वारों से संगत शामिल हुई। वहीं, गुरुद्वारों के कीर्तनी व रागी जत्थों ने गुरु शब्दों से संगत को निहाल किया। कीर्तनी जत्थों ने संगत को होला मोहल्ला के निकाले जाने वाले नगर कीर्तन का महत्व भी बताया। समाप्ति पर गुरुद्वारा साहिब में अटूट प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर कछतरी सत्संग गुरुद्वारा प्रधान कुलदीप सिंह, पंजाबी गुरुद्वारा प्रधान बीएस बिद्रा, परमजीत सिंह, हरसिमरन सिंह, हरदीप, अवतार सिंह, जसविद्र सिंह, कुलदीप सिंह ढिल्लों, नवजिद्र, हरविद्र सिंह, हन्नी व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी