नगर निगम ने 95 शवों का अंतिम संस्कार किया, 15 का भुगतान हुआ

-सरकारी और निजी अस्पताल में मरने वाले का निगम की टीम अंतिम संस्कार करती है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 06:45 AM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 06:45 AM (IST)
नगर निगम ने 95 शवों का अंतिम संस्कार किया, 15 का भुगतान हुआ
नगर निगम ने 95 शवों का अंतिम संस्कार किया, 15 का भुगतान हुआ

-सरकारी और निजी अस्पताल में मरने वाले का निगम की टीम अंतिम संस्कार करती है

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर:

शहर में नगर निगम करीब 95 शवों का अंतिम संस्कार कर चुका है। लेकिन निगम कर्मियों को 15 शवों के अंतिम संस्कार के पैसे का भुगतान किया है। जबकि सफाई कर्मियों की ओर से भुगतान के लिए अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।

मालूम हो कि इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आदेश पर निजी और सरकारी अस्पताल में किसी भी बीमारी से मरने वाले मरीज का अंतिम संस्कार निगम की टीम करती है। कोरोना काल में संक्रमण को रोकने के लिए निगम की टीम पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार करती है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस शव लेकर श्मशान घाट लेकर जाती है। यहां पर निगम के 4 कर्मचारी शव का अंतिम संस्कार करते हैं। इसमें प्रत्येक कर्मी को दो हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। नगर निगम की टीम अभी तक 95 शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं। लेकिन मुख्यालय से 15 शवों का भुगतान किया है। इस संबंध में सफाई निरीक्षक मनदीप ने बताया कि नगर निगम की टीम ने 95 शवों का अंतिम संस्कार कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी