मिड डे मील वर्करों ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मानदेय बढ़ाने की मांग

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: केंद्रीय बजट में मिड डे मील वर्कर्स का मानदेय नहीं बढ़ाए जाने को लेकर आक्रोश है। शुक्रवार को मिड डे मील वर्कर्स डीसी कार्यालय पहुंचअधीक्षक सुरेंद्र चावला को वित्त मंत्री पीयूष गोयल के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 08:59 AM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 08:59 AM (IST)
मिड डे मील वर्करों ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मानदेय बढ़ाने की मांग
मिड डे मील वर्करों ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मानदेय बढ़ाने की मांग

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: केंद्रीय बजट में मिड डे मील वर्कर्स का मानदेय नहीं बढ़ाए जाने को लेकर आक्रोश है। शुक्रवार को मिड डे मील वर्कर्स डीसी कार्यालय पहुंचअधीक्षक सुरेंद्र चावला को वित्त मंत्री पीयूष गोयल के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा।

मिड डे मील वर्कर्स का नेतृत्व प्रधान रेशमी, सचिव ललिता व सीटीयू के सचिव रमेश ने किया। वर्कर्स ने महावीर पार्क में अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। जिला प्रधान रेशमी ने कहा कि केंद्रीय बजट में मिड डे मील वर्कर्स का ख्याल नहीं रखा गया जबकि यह दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने की देश की सबसे बड़ी योजना है। जिसमें 25 लाख मिड डे मील वर्कर्स के द्वारा 12 लाख स्कूलों में 11 करोड़ बच्चों को भोजन परोसा जा रहा है। ऐसे में उनके मानदेय में तुरंत बढ़ोतरी कर बजट में इसका प्रावधान किया जाए। 45वें श्रम आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए मिड डे मील वर्कर्स को मजदूर का दर्जा दिया जाए। न्यूनतम वेतन, पेंशन व सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए। मिड डे मील योजना के लिए पर्यापत बजट जारी किया जाए।

chat bot
आपका साथी