अंबेडकर पार्क और खटीक समाज धर्मशाला की मरम्मत के लिए विज को सौंपा ज्ञापन

खटीक समाज पंचायत सभा के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को ज्ञापन देकर अपनी परेशानियों से अवगत करवाया। शास्त्री कॉलोनी में विज के निवास स्थान पर पहुंचे सदस्यों ने कहा कि खटीक समाज की क्रॉस रोड नंबर 11 पर बनी धर्मशाला जर्जर हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 07:18 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 07:18 AM (IST)
अंबेडकर पार्क और खटीक समाज धर्मशाला की मरम्मत के लिए विज को सौंपा ज्ञापन
अंबेडकर पार्क और खटीक समाज धर्मशाला की मरम्मत के लिए विज को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, अंबाला: खटीक समाज पंचायत सभा के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को ज्ञापन देकर अपनी परेशानियों से अवगत करवाया। शास्त्री कॉलोनी में विज के निवास स्थान पर पहुंचे सदस्यों ने कहा कि खटीक समाज की क्रॉस रोड नंबर 11 पर बनी धर्मशाला जर्जर हो चुकी है। समाज के अधिकतर लोग इसी धर्मशाला का विवाह, धार्मिक व समाजिक कार्यों के लिए उपयोग करते हैं। इस धर्मशाला में किसी प्रकार के आयोजन सुरक्षा की दृष्टि से संभव नहीं है। इसलिए धर्मशाला के पुनर्निर्माण के लिए धन उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा धर्मशाला के साथ लगते नाले की दीवार का भी पुनर्निर्माण कराया जाए और क्रॉस रोड 12 पर बने अंबेडकर पार्क की रखरखाव की व्यवस्था भी ही की जाए। मंत्री विज ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। प्रधान अनिल नागर ने बताया कि क्रॉस नंबर 11 और 12 पर बनी बस्तियों के लिए अन्य कोई पार्क नहीं है जिसमें बच्चे खेल सके। पार्क में पुलिस की गश्त बढ़ाने व पुलिस बीट बनाने की गुहार लगाई। इस मौके पर उपप्रधान प्रदीप सहारिया, सचिव राकेश बडगूजर, खजांची प्रवीण बैनीवाल, अरुण खींची, हेमराज माला वालिया, संतोष कुमार खींची, लक्ष्मी नैनीवाल, ललित चावला, दिगंबर माला वालिया, नरेश सहरिया, बब्लू, सोल, अमित नगर, लक्ष्मण खींची मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी