बकायादारों की कुंडली तैयार, अब कनेक्शन काटने की तैयारी

अब तक तैयार डिफॉल्टरों की सूची में 31956 उपभोक्ताओं के नाम शामिल हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 05:18 AM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 06:13 AM (IST)
बकायादारों की कुंडली तैयार, अब कनेक्शन काटने की तैयारी
बकायादारों की कुंडली तैयार, अब कनेक्शन काटने की तैयारी

जागरण संवाददाता, अंबाला :

बिजली के उपकरणों का प्रयोग करने के बाद बिल का भुगतान नहीं करने वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की तैयारी शुरू हो चुकी है। अब तक तैयार डिफॉल्टरों की सूची में 31956 उपभोक्ताओं के नाम शामिल हो चुके हैं। इन डिफॉल्टरों ने बिजली निगम की नोटिस को लगातार नजरअंदाज करते हुए 60 करोड़ रुपये जमा नहीं किए। नए वित्तीय वर्ष 2020 शुरू होने से पहले विभाग मुहिम चलाकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा। डिफॉल्टरों के कनेक्शन काटने को एसडीओ, जेई से लेकर अन्य कर्मचारियों की टीम गठित की गई है।

बिजली निगम में बिल जमा नहीं होने से अतिरिक्त वित्तीय भार बढ़ता जा रहा है। इससे उबरने के लिए निगम ने अंबाला छावनी के ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करना शुरू कर दिया है जिन्होंने बिल जमा करने में रुचि नहीं दिखाई। जबकि निगम की तरफ से ऐसे बकायादार उपभोक्ताओं को नोटिस देकर बिल जमा करने को कहा गया। इसके अलावा बिल संबंधी शिकायतों के लिए एक अलग से काउंटर बनाया गया है। काउंटर पर आने वाली शिकायतों की जांच करने के लिए अलग से टीम बनाई गई। इस टीम में तकनीकी स्टाफ के अलावा अकाउंट ब्रांच के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया है। फिर भी भारी भरकम बिल जमा नहीं होने पर बड़े बकायादारों की सूची तैयार की। तैयार सूची में 16 मार्च तक 31956 बड़े बकायेदार चिह्नित हुए। इन बकायेदारों को डिफॉल्टर की सूची में शामिल करते हुए 31 मार्च तक बिल का भुगतान करने को कहा है। अगर तय समय में बकाया बिल जमा नहीं हुआ तो कनेक्शन काटने का अभियान चलेगा। अब तक काटे 413 कनेक्शन

बिजली निगम ने अंबाला छावनी डिवीजन के 413 कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। इन बकायेदार उपभोक्ताओं पर लाखों रुपये का बिल बकाया था, जो लगातार विभाग की नोटिस को नजर अंदाज किया। दबाव में आकर जमा किए बिल

बिजली निगम की तरफ से नोटिस मिलने के बाद कार्रवाई से बचने के लिए 3142 उपभोक्ताओं ने करीब 458 लाख रुपये का बकाया बिजली का बिल जमा कर दिया। अब बकाया बिल जमा करने वाले ग्राहकों को विभाग की तरफ से बकायेदार की सूची से बाहर कर दिया गया है। बिजली निगम का बिल जमा नहीं हो पर बकायेदारों को नोटिस दिया गया। जिन्होंने नोटिस के बाद भी बकाया बिल का भुगतान नहीं किया अब उन्हें डिफाल्टर की सूची में शामिल कर दिया गया है। डिफाल्टरों के कनेक्शन काटने के लिए निगम के एसडीओ और जेई की अगुवाई में कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

- पवन नरुला, अधिशाषी अभियंता, बिजली निगम अंबाला छावनी।

chat bot
आपका साथी