एक्टिवा चुराने वाले वकील को जेल भेजा

पंचायत भवन के सामने पीर बाबा के पास से एक्टिवा चुराने के मामले में फंसे वकील को पुलिस ने एक दिन के रिमांड के बाद बुधवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:10 AM (IST)
एक्टिवा चुराने वाले वकील को जेल भेजा
एक्टिवा चुराने वाले वकील को जेल भेजा

जासं, अंबाला शहर : पंचायत भवन के सामने पीर बाबा के पास से एक्टिवा चुराने के मामले में फंसे वकील को पुलिस ने एक दिन के रिमांड के बाद बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि हाउसिग बोर्ड कालोनी निवासी प्रेम कुमार ने 18 अक्टूबर को शिकायत दी थी कि उसके पंचायत भवन के पास पीर के पास से एक्टिवा चोरी हो गई। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद मामले में सेक्टर-9 थाना पुलिस ने सेक्टर-10 के रहने वाले वकील जितेंद्र देव द्विवेदी को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने एक्टिवा मालिक प्रेम कुमार को फोन कर आठ हजार रुपये मांगे तो उन्होंने रुपये देने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने जितेंद्र देव के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

chat bot
आपका साथी