छुट्टी पर घर आ रहे लांसनायक को ओवरलोड गन्ने की ट्रॉली ने कुचला

संवाद सहयोगी, मुलाना : डेढ़ महीने बाद असम में डिब्रूगढ़ से घर छुट्टी पर आ रहे लांस नायक को ट्रॉली ने कुचल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 02:04 AM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 02:04 AM (IST)
छुट्टी पर घर आ रहे लांसनायक को ओवरलोड गन्ने की ट्रॉली ने कुचला
छुट्टी पर घर आ रहे लांसनायक को ओवरलोड गन्ने की ट्रॉली ने कुचला

संवाद सहयोगी, मुलाना : डेढ़ महीने बाद असम में डिब्रूगढ़ से घर छुट्टी पर आ रहे लांस नायक सेनाकर्मी गुरमीत ¨सह को बुधवार तड़के एक ओवरलोड गन्ने की ट्रॉली ने कुचल दिया। 55 वर्षीय गुरमीत ¨सह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मुश्किल से शव को टायरों से बाहर निकाला और अस्पताल में पहुंचाया। मृतक गुरमीत के भाई गुरदयाल ¨सह निवासी गांव खान अहमदपुर की शिकायत पर टै्रक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। शव को एमएम मुलाना अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक का बेटा मनप्रीत ¨सह भी भारतीय सेना में है। उसकी ड्यूटी राजस्थान के उदयपुर में है। बेटे के आने के बाद बृहस्पतिवार को राजकीय सम्मान के साथ सेनाकर्मी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गुरदयाल ¨सह ने बताया कि उसका छोटा भाई गुरमीत सेना से रिटायर हो चुका था और उसके बाद फिर से दोबारा सेना में नौकरी कर रहा था। उसकी ड्यूटी डीएससी डिफेंस सिक्योरिटी कोर असम के डिब्रूगढ़ में है। बुधवार तड़के ट्रेन में अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और यहां से मैक्सी कैब में सवार होकर मुलाना तक आया। दोसड़का पहुंचकर उसने भाई गुरदयाल को फोन किया तो वह अपने बेटे के साथ सुबह साढ़े 4 बजे मोटरसाइकिल पर गुरमीत को लेने के लिए चल दिया। लेकिन इसी दौरान दोसड़का से उनके गांव की सड़क पर ही उनके सामने काफी स्पीड में आ रही गन्ने की एक ओवरलोड ट्रॉली ने सड़क पर पैदल चल रहे उसके भाई को टक्कर मार दी। गुरमीत ट्राली के पिछले टायरों की चपेट में आ गया। गन्ने की ट्राली पर कोई लाइट या रिफ्लेक्टर नहीं लगा था और इसी दौरान पीछे से काफी स्पीड में एक कैंटर ने भी ट्राली में पीछे से टक्कर मारी। हाईवे के बीचोबीच हुई इस घटना के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई। आरोपित ट्राली चालक मौके से फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी