खान अहमदपुर में सजा दीवान, संगत को वाणी से किया निहाल

कस्बे के गांव खान अहमदपुर में परमेश्वर द्वार गुरमत प्रचार सेवा दल की ओर से ब्राइट यूचर इंटरनेशनल अकाल एकेडमी के प्रांगण में आयोजित 5 दिवसीय गुरु मान्यो ग्रंथ चेतना समागम के चौथे दिन गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में कीर्तन दरबार सजाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 10:10 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:10 AM (IST)
खान अहमदपुर में सजा दीवान, संगत को वाणी से किया निहाल
खान अहमदपुर में सजा दीवान, संगत को वाणी से किया निहाल

संवाद सहयोगी, मुलाना : कस्बे के गांव खान अहमदपुर में परमेश्वर द्वार गुरमत प्रचार सेवा दल की ओर से ब्राइट यूचर इंटरनेशनल अकाल एकेडमी के प्रांगण में आयोजित 5 दिवसीय गुरु मान्यो ग्रंथ चेतना समागम के चौथे दिन गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में कीर्तन दरबार सजाया गया। कीर्तन दरबार में दूर दराज व आस पास के गावों से श्रद्धालुओं ने शीश नवा कर अरदास की। भाई रणजीत ¨सह ढड़रियां वाले ने संगत को अपनी वाणी से निहाल किया। उन्होंने कहा कि गुरु घर में हर कोई एक समान है। यहां कोई छोटा या बड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने कर्म ईमानदारी से करने चाहिए। कर्म करने वाले व्यक्ति का किरदार गुणों से भरा होता है और गुणी व्यक्ति हजारों में भी अकेला पहचाना जाता है। भाई रणजीत ¨सह ने कहा कि आज के समय में एक ओर जहां लोभी लोग शिक्षा को व्यवसाय बना रहे हैं, वहीं ब्राइट यूचर अकाल एकेडमी खान अहमदपुर जरूरतमंद बच्चों को शैक्षिक तौर पर गोद लेकर उन्हें मुफ्त शिक्षा तक दे रही है। भाई रणजीत ¨सह ने भी एक जरूरतमंद बेटी को शैक्षिक तौर पर गोद लिया। एकेडमी ¨प्रसिपल सुखजीत कौर ने बताया कि वीरवार को समागम के अंतिम दिन अमृत संचार व सहज पाठ आयोजित किए जाएंगे।

शहीदों को समर्पित रहा रक्तदान शिविर

समागम में राष्ट्र जागरण मंच की ओर से पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शहीदों को समर्पित इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 11 यूनिट बेटियों की ओर से किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर व नेत्र दान शिविर का भी आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। 70 लोगों ने स्वेच्छा से अपनी आंख मरणोपरांत दान देने निश्चय किया।

chat bot
आपका साथी