Katra To Delhi Special Train: आज से कटरा से नई दिल्ली तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, अप एंड डाउन का ये है शेड्यूल

माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह दोनों ट्रेनें अप एंड डाउन के दौरान सोनीपत पानीपत करनाल कुरुक्षेत्र अंबाला कैंट लुधियाना जालंधर कैंट पठानकोट कैंट जम्मू तवी तथा उधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशनों पर रुकेंगी।

By KULDEEP SINGH CHAHALEdited By: Publish:Fri, 20 Oct 2023 05:30 AM (IST) Updated:Fri, 20 Oct 2023 05:30 AM (IST)
Katra To Delhi Special Train: आज से कटरा से नई दिल्ली तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, अप एंड डाउन का ये है शेड्यूल
आज से कटड़ा से नई दिल्ली तक चलेगी स्पेशल ट्रेन। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, अंबाला।  रेलवे द्वारा रेलयात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच गति शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली गति शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जा रही है।

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तक पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा गति शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 20 अक्टूबर को को नई दिल्ली से रात्रि 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ेंः Delhi-Mumbai Expressway पर तेज गति में वाहन चलाया तो खैर नहीं! तय स्पीड से ऊपर जाते ही कट जाएगा चालान

इन स्टेशन पर होगा स्टॉपेज

इसी तरह वापसी दिशा में 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली गति शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 22 अक्टूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से सांय 6:10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह दोनों ट्रेनें अप एंड डाउन के दौरान सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़ेंः Haryana Group D Exam: महिला अभ्यर्थियों के साथ एक सदस्य को भी मिलेगी मुफ्त बस यात्रा, बनाए गए हेल्प डेस्क

chat bot
आपका साथी