खबर छपी और उठे सवाल, निगम में खुले शौचालय के द्वार

- पिछले दो माह से किया जा रहा था मुहूर्त का इंतजार, दैनिक जागरण ने सोमवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था मुद्दा, अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल पूछे तो रातोंरात पूरे कराए अधूरे कार्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:56 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:56 AM (IST)
खबर छपी और उठे सवाल, निगम में खुले शौचालय के द्वार
खबर छपी और उठे सवाल, निगम में खुले शौचालय के द्वार

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: दो माह से बनकर तैयार नगर निगम के शौचालय का आखिरकार सोमवार को व‌र्ल्ड टायलेट डे पर शुभारंभ हो ही गया। दैनिक जागरण ने सोमवार को नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। दूसरों को प्रेरित करने वाले अधिकारी अपने कार्यालय में ही पिछले एक साल से शौचालय शुरू नहीं करा पा रहे थे। हद तो तब हो गई थी कि पिछले करीब दो माह से यह शौचालय लगभग बनकर तैयार था लेकिन इसके लिए भी शुभ मुहूर्त का अधिकारी इंतजार कर रहे थे। दैनिक जागरण ने इस मामले को उठाया और अधिकारियों को कठघरे में खड़े करते हुए रविवार दोपहर सवाल पूछे। इसके बाद रविवार रात को ही शौचालय में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराया गया। सोमवार सुबह समाचार के कारण अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा और दोपहर करीब 12 बजे से पहले निगम संयुक्त आयुक्त सतेंद्र सिवाच ने आखिरकार द्वीप प्रज्जवलित कर इस शौचालय का शुभारंभ कर दिया। विश्व टॉयलेट दिवस पर हुए ट्विन सिटी में कार्यक्रम

नगर निगम द्वारा विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में अंबाला सदर और शहर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। संयुक्त आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि शौचालयों का निर्माण करने के साथ-साथ उनका प्रयोग भी जरूरी है। उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल के कार्यकर्ता अनिल व राजीव को बेस्ट टायलेट के रख-रखाव के लिए सम्मानित किया। जिला युवा विकास संगठन महिला ¨वग की महासचिव डॉ. प्रतिभा ¨सह और मुख्य सफाई निरीक्षक साधु राम ने भी सदर और शहर जोन के अलग-अलग क्षेत्रो में कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को विश्व शौचालय दिवस की जानकारी दी।

डॉ. प्रतिभा ¨सह ने महिलाओं को स्वच्छता का संदेश देने के लिए सेनेटरी पैड भी बांटे। कहा कि शौचालयों में भी महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड की व्यवस्था करवाई ताकि जरूरत पड़ने पर महिलाएं और लड़कियां यह पैड निशुल्क ले सकें।

chat bot
आपका साथी