बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया

ज्योति मिडल स्कूल में इंस्पेक्टर जसवंत सिंह ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों को लेकर जानकारी दी। इसके अलावा उनको बुराइयों से दूर रहने का आह्वान भी किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 10:10 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:29 AM (IST)
बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया
बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया

संवाद सहयोगी, शहजादपुर : ज्योति मिडल स्कूल में इंस्पेक्टर जसवंत सिंह ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों को लेकर जानकारी दी। इसके अलावा उनको बुराइयों से दूर रहने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि वाहनों की बढ़ती संख्या व तेज गति खतरा बनती जा रही है। थोड़ी सी असावधानी व लापरवाही अपने और दूसरों के अमूल्य जीवन को संकट में डाल सकती है। वाहन चलाते समय लापरवाही न करें और निर्धारित गति से ही वाहन चलायें, दोपहिया वाहन चालक हैल्मेट का प्रयोग करें क्योंकि सड़क दुर्घटना के बाद अनुसंधान के दौरान पाया गया कि दो पहिया वाहन चालक की मृत्यु अधिकतर सिर की चोट के कारण होती है। स्कूली बच्चों विशेषकर युवावर्ग से यह भी अपील की है कि वह नशे से दूर रहें। यदि कोई उन्हें नशे की लत में डालना चाहता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें नशा आदमी को खोखला कर देता है।

chat bot
आपका साथी