जीएसटी घोटाले में फंसे द होटल विक्टोरिया संचालक की बढ़ीं मुश्किलें, विभाग ने किया तलब

जीएसटी घोटाले में फंसे अंबाला के द होटल विक्टोरिया के संचालक की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सेल्स टैक्स विभाग ने होटल संचालक को नोटिस जारी कर कार्यालय में तलब कर लिया है। अब होटल संचालक से उसका पक्ष भी सुना जाएगा। लेकिन इतना तय है कि इस घोटाले में फंसे होटल संचालक से लाखों रुपये की रिकवरी होनी तय है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jun 2019 10:27 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 10:27 AM (IST)
जीएसटी घोटाले में फंसे द होटल विक्टोरिया संचालक की बढ़ीं मुश्किलें, विभाग ने किया तलब
जीएसटी घोटाले में फंसे द होटल विक्टोरिया संचालक की बढ़ीं मुश्किलें, विभाग ने किया तलब

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: जीएसटी घोटाले में फंसे अंबाला के द होटल विक्टोरिया के संचालक की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सेल्स टैक्स विभाग ने होटल संचालक को नोटिस जारी कर कार्यालय में तलब कर लिया है। अब होटल संचालक से उसका पक्ष भी सुना जाएगा। लेकिन इतना तय है कि इस घोटाले में फंसे होटल संचालक से लाखों रुपये की रिकवरी होनी तय है। विभाग ने अभी तक इस बात का आंकलन नहीं किया है कि कितने ग्राहकों से कितने समय तक यह अवैध वसूली होती रही।

बुधवार को अंबाला शहर में बाल भवन के साथ सटे द होटल विक्टोरिया में सेल्स टैक्स विभाग ने छापा मारा था। क्योंकि होटल का जीएसटी नंबर 17 अप्रैल को रद कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि इससे पहले होटल संचालक ने जीएसटी रिर्टन नहीं भरा था। इसी कारण सेल टैक्स विभाग ने कार्रवाई की। जीएसटी नंबर रद होने के बाद होटल संचालक ने अपने बिलों पर इसी जीएसटी नंबर की आड़ में 18 पतिशत टैक्स वसूला। इस तरह पूरा 18 का 18 प्रतिशत टैक्स होटल संचालक खुद ही हजम कर गया। इस तरह सरकार और ग्राहक दोनों से लंबे समय तक वसूली होती रही।

-----------------

हर तारीख के हिसाब से होगा जुर्माने का आंकलन

सेल्स टैक्स विभाग अब वह डाक्यूमेंट खंगालेगा जिसमें होटल में आने वाले ग्राहकों की पूरी जानकारी होगी। किस-किस तारीख में कितने-कितने ग्राहक आए। उनका बिल कितने का बना और उनसे कितनी राशि ली गई। इसके बाद समस्त बिलों का टोटल और उन पर 18 प्रतिशत वसूले गए टैक्स की वसूली तो विभाग करेगा ही साथ ही साथ धोखाधड़ी करने और सरकार को चूना लगाने पर होटल संचालक से जुर्माना भी वसूला जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी