निजीकरण व निगमीकरण हुआ तो आंदोलन होगा तेज: मिश्रा

उत्तर रेलवे में चल रहे गार्ड एवं लोको पायलट के रोस्टर एवं लिक सुरक्षा एवं सुरक्षा के विपरीत है इन्हें सुधारा जाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 07:00 AM (IST)
निजीकरण व निगमीकरण हुआ तो आंदोलन होगा तेज:  मिश्रा
निजीकरण व निगमीकरण हुआ तो आंदोलन होगा तेज: मिश्रा

जागरण संवाददाता, अंबाला: उत्तर रेलवे में चल रहे गार्ड एवं लोको पायलट के रोस्टर एवं लिक सुरक्षा एवं सुरक्षा के विपरीत है इन्हें सुधारा जाए। ताकि कर्मचारियों के मानसिक तनाव को दूर किया जा सके। रनिग स्टाफ यदि गाड़ी और निर्धारित मानक दूरी के अंदर ही रोक लेता है और रेलवे संपत्ति को कोई नुकसान नहीं होता है तो उसे पैड केस की श्रेणी में रखा जाए। वह वाक्य ऑल इंडिया रेलवे मैस फेडरेशन व नार्दन रेलवे मैस यूनियन महामंत्री शिवपाल मिश्रा ने प्रेसवार्ता में कहे। वह मंगलवार डीआरएम कार्यालय के सामने ऑडिटोरियम में यूनियन की बैठक में मुख्यातिथि थे। उन्होंने कहा कि निगमीकरण व निजीकरण हुआ तो देशभर में आंदोलन होंगे, जरूरत पड़ी तो रेल ठप की जाएगी। फिलहाल इस संबंध में रेलवे आलाधिकारियों से विचार विमर्श किया जा रहा है। प्रेसवार्ता से पहले उत्तर रेलवे जोनल रनिग स्टाफ का अंबाला मंडल रेलवे मैस यूनियन की बैठक हुई। जिसमें उत्तर रेलवे के सभी मंडलों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसके त्यागी नार्दन रेलवे ने की। उन्होंने फेडरेशन द्वारा कर्मचारियों के हित में कराए जा रहे फैसलों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान डीआरएम व अन्य अधिकारी पहुंचे और कर्मचारियों को आश्वासन दिया। बैठक में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन अंबाला मंडल मंत्री सीएस बाजवा, अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा व केंद्रीय अध्यक्ष दिलराज सिंह के साथ विभिन्न मंडलों से प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।

त्योहारों पर रनिग स्टाफ की छुट्टी ना हो रद

यूनियन महामंत्री शिवपाल मिश्रा ने मांग रखते हुए कहा कि वर्तमान में लगभग 95 प्रतिशत रनिग स्टाफ रेल आवास में रह रही हैं। उनको ग्रेड के अनुसार रेलवे आवास मुहैया कराई जाए ताकि उनका हेड क्वार्टर रेस्ट भली-भांति हो सके। गाड़ियों का इनवेलिड एएमवी 5 पीआरएस के साथ किसी भी प्रसिद्धि में संचालन ना कराया जाए व रनिग स्टाफ का एनपीएस अंश दान में 30 प्रतिशत जोड़कर के काटा जाता है। उसी प्रकार सरकार द्वारा एनपीएस में दिए जाने वाला 14 प्रतिशत अंशदान भी 30 प्रतिशत करके ही दिया जाए। त्योहारों में रनिग स्टाफ की छुटियां बंद करने का आदेश जारी न किया जाए। रनिग कर्मचारियों को मिलने वाला रनिग एलाउंस 70 प्रतिशत टैक्स फ्री हो। कर्मचारियों के रूम में खान पान की व्यवस्था पहले ही भांति हो वर्तमान में चल रही बेकार व्यवस्था वाली बंद की जाए। गार्ड, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट का स्थान व साइन ऑफ अधिकतम ड्यूटी 10 घंटे रनिग 8 घंटे लगातार रात्रि ड्यूटी 4 रात्रि से अधिक ना हो। रनिग से संबंधित सभी खाली पदों को यथाशीघ्र भरने की व्यवस्था की जाए। उत्तर रेलवे के सभी मंडलों में रनिग स्टाफ को मिलने वाला अधिकतम 120 किलोमीटर अंबाला मंडल के सभी खंडों पर लागू हो ।

chat bot
आपका साथी