विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख ठगे

जागरण संवाददाता, अंबाला : पंजाब निवासी व्यक्ति ने जर्मनी में वर्क वीजा लगवाकर वहां नौकरी दिलवान

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 03:00 AM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख ठगे
विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख ठगे

जागरण संवाददाता, अंबाला : पंजाब निवासी व्यक्ति ने जर्मनी में वर्क वीजा लगवाकर वहां नौकरी दिलवाने का झांसा देकर महेशनगर निवासी एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने इस संबंध में महेशनगर थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया। एसपी ने जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया। जांच टीम ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।

हुआ यह कि महेशनगर निवासी कुल¨वद्र ¨सह ने 2 सितंबर, 2015 को थाने में रमनदीप ¨सह उर्फ विक्रमजीत लाडी निवासी इन्क्लेव फतेहगढ़ छुदिया रोड अमृतसर पंजाब के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। कुल¨वद्र ने बताया था कि लाडी की मुलाकात उसके साथ किसी अन्य दोस्त के जरिए हुई थी। लाडी ने उसे वर्क वीजा लगवाकर विदेश भेजने बहुत सस्ते में विदेश भेजने की बात कही थी। वह उसके झांसे में आ गया और विदेश जाने के लिए अपने सारे दस्तावेज व किस्तों में तीन लाख रुपये उसे दे दिए। रुपये लेने के बाद उसने पहले तो कई दिनों तक उसे जल्द ही बाहर भेजने की बात कही, लेकिन बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया और अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया। इसके बाद कई बार उसके ऑफिस गया और वहां भी हमेशा ताला लटका मिला। इसके बाद कुल¨वद्र ने महेशनगर थाने में शिकायत देकर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। इस मामले की जांच तब से आर्थिक अपराध शाखा की टीम कर रही थी। जांच टीम ने आरोपी लाडी का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया हुआ था जिसके आधार पर टीम ने उसे सन्नी इन्क्लेव खरड़ मोहाली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से रिमांड के दौरान तीन लाख रुपये की रिकवरी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी