मेनब्रांच प्राइमरी स्कूल में बेंच और टेबल, कमरे जर्जर

जागरण संवाददाता, अंबाला: राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेन ब्रांच अंबाला छावनी। स्कूल परिसर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 02:11 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 02:11 AM (IST)
मेनब्रांच प्राइमरी स्कूल में बेंच और टेबल, कमरे जर्जर
मेनब्रांच प्राइमरी स्कूल में बेंच और टेबल, कमरे जर्जर

जागरण संवाददाता, अंबाला: राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेन ब्रांच अंबाला छावनी। स्कूल परिसर के अंदर ही प्राइमरी ¨वग के अलग से कमरे हैं। एक ही परिसर में चल रही दोनों ¨वग के हालात में काफी फर्क है। एक ओर जहां बेहतर सुविधाएं मिल रही है, वहीं प्राइमरी ¨वग के कमरा तक जर्जर हो चुका है। बि¨ल्डग की दीवारों से पलस्तर झड़ रहा है और बैठने के लिए बेंच के फट्टे भी जगह-जगह से टूटे पड़े हैं। बच्चों को कमरों की जगह बाहर परिसर के अंदर खुले में बैठा रखा था। कुछ बच्चे तो बेंच पर बैठे थे तो कुछ टाट पर। इन्हीं अव्यवस्थाओं के बीच प्राइमरी ¨वग के 73 बच्चों का भविष्य गढ़ा जा रहा है। यह हालात शुक्रवार दैनिक जागरण की टीम को स्कूल में जाकर देखने को मिले। स्टाफ से जब उनकी संख्या पूछी गई तो पता चला कि प्राइमरी ¨वग में केवल दो ही शिक्षक है।

उन्होंने बताया कि लंबे समय से स्टाफ का टोटा चल रहा है। शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को इस संबंध में कई बार अवगत करवाया चुका है। अभी तक शिक्षकों की कमी को पूरा नहीं किया गया है। एक बड़े कमरे के अंदर यह नजारा था कि बच्चों के बैठने की जगह पर कुर्सियों व अन्य सामान भी रखा हुआ था। जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि प्राइमरी ¨वग अनदेखी का शिकार हो रही है।

-------

ईटों के सहारे रखा टेबल, जगह-जगह से टूटा फर्श

प्राइमरी ¨वग के अंदर ही बेंचों के लिए अलावा टेबल की भी खस्ता हालत है। ईटों के सहारे तो टेबल को रखा गया है जोकि जगह-जगह से टूटा है। फर्श भी जगह-जगह टूटने के कारण गड्ढे तक पड़ चुके हैं। जो बि¨ल्डग की खस्ता हालत को बयां कर रहे हैं। दीवारें पर सफेदी किए हुए लंबा समय बीत चुका है। सभी कक्षाओं के बच्चे एक साथ ही बैठे हुए थे। ऐसे में हैरानी होती है कि कैसे सभी बच्चों को एक साल बैठाकर शोर शराबे के बीच अलग-अलग विषय पढ़ाया जा सकता है।

------

बि¨ल्डग की दीवारों पर पलस्तर का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। टूटे बेंचों की मरम्मत का काम भी जल्द करवाया जाएगा। शिक्षकों की कमी के लिए आलाधिकारियों के संज्ञान में मामला डाला जा चुका है।

ओमप्रकाश, ¨प्रसिपल, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेनब्रांच

chat bot
आपका साथी