एटीएम का पिनकोड पूछ खाते से 42000 हजार निकाले

जागरण संवाददाता, अंबाला : सावधान! यदि आपके पास कोई बैंक मैनेजर बनकर कॉल कर आपसे एटी

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 01:52 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 01:52 AM (IST)
एटीएम का पिनकोड पूछ  खाते से 42000 हजार निकाले
एटीएम का पिनकोड पूछ खाते से 42000 हजार निकाले

जागरण संवाददाता, अंबाला : सावधान! यदि आपके पास कोई बैंक मैनेजर बनकर कॉल कर आपसे एटीएम की जानकारी लें तो कतई न दें। यह मैनेजर नहीं, बल्कि ठग गिरोह का सदस्य है। इस गिरोह के सदस्य एटीएम की जानकारी लेंगे और तुरंत आपके खाते से रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर देंगे। ऐसा एक मामला प्रकाश में आया है। ठग ने महेशनगर निवासी कर्ण मेहता से 42 हजार की ठगी कर ली। महेशनगर पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

हुआ यह कि मेहता के पास कॉल करने वाले ने कहा मैं स्टेट बैंक आफ इंडिया से मैनेजर श्रीवास्तव बात कर रहा हूं। आपके एटीएम की वेलिडिटी खत्म हो गई है। उसे निरंतर चालू रखने के लिए एटीएम का नंबर और पिन कोड पूछा। कुछ दिन बाद बाद जब खाता चेक किया गया तो पता चला कि 42 हजार 597 रुपये का चूना लग गया है।

ठग ने पहले लिया विश्वास में

कर्ण मेहता को 23 दिसंबर, 2016 को मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन पर बताया गया था कि बैंक मैनेजर बोल रहे हैं और एटीएम जल्द बंद होने की चेतावनी दी। इसके बाद बैंक खाते संबंधित उन्होंने कुछ जरूरी बातें पूछी जो कि उन्होंने बता दी। इसके बाद उन्होंने अपना एटीएम नहीं चलाया और अब खाते की डिटेल निकाली तो पता चला कि खाते से 24 दिसंबर को कुछ रुपये निकाले गए हैं और कुछ ऑनलाइन शा¨पग की गई है।

chat bot
आपका साथी