स्ने¨चग की वारदात सुलझी, आरोपी दो दिन के रिमांड पर

जासं, अंबाला : छावनी सदर थाने में दर्ज स्ने¨चग के एक मामले को सीआइए-2 की टीम ने एक महीने के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 12:51 AM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 12:51 AM (IST)
स्ने¨चग की वारदात सुलझी, आरोपी दो दिन के रिमांड पर
स्ने¨चग की वारदात सुलझी, आरोपी दो दिन के रिमांड पर

जासं, अंबाला : छावनी सदर थाने में दर्ज स्ने¨चग के एक मामले को सीआइए-2 की टीम ने एक महीने के अंदर सुलझा लिया है। 16 फरवरी को दर्ज मामले में सीआइए-2 टीम ने कार्रवाई करते हुए कमलजीत ¨सह उर्फ मोनू निवासी गांव बरनाला थाना पंजोखरा व नीरज कुमार उर्फ हैप्पी निवासी दप्पड़ जिला मोहाली पंजाब को उगाड़ा बाड़ा रोड़ साईं के बाग के नजदीक से गिरफ्तार किया हैं। जांच टीमों ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर इनका दो दिन का रिमांड मंजूर करवाया है ताकि इनसे स्ने¨चग के सामान की रिकवरी की जा सके।

थाने में पीड़ित महिला निवासी अमर नगर महेशनगर छावनी ने 16 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि जगाधरी रोड नजदीक सरकारी अस्पताल के पास से किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों ने उसका पर्स छीन लिया जिसमें एक सैमसंग मोबाइल, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आईडी कार्ड व नकद राशि थी। जिसकी कुल कीमत लगभग 13 हजार रुपये थी। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी और इस मामले की जांच सीआइए-2 के पुलिस दल को सौंपी गई थी।

chat bot
आपका साथी