कांग्रेसी-भाजपाई को नकार राजपूत समाज ने बनाया अपना प्रधान

जागरण संवाददाता, अंबाला : बब्याल के राजपूत समाज ने रविवार को हुए चुनावों में प्रधान पद की दा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Apr 2018 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 02 Apr 2018 03:00 AM (IST)
कांग्रेसी-भाजपाई को नकार राजपूत समाज ने बनाया अपना प्रधान
कांग्रेसी-भाजपाई को नकार राजपूत समाज ने बनाया अपना प्रधान

जागरण संवाददाता, अंबाला : बब्याल के राजपूत समाज ने रविवार को हुए चुनावों में प्रधान पद की दावेदारी ठोकने वाले कांग्रेसी और भाजपाई प्रधान को नकार दिया। राजपूत समाज ने वो¨टग के बजाय इसे बिरादरी का चुनाव बताते हुए अपनी तरफ से प्रधान पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी। भाजपा से उम्मीदवार ¨डपल राणा ने भी नए उम्मीदवार का प्रस्ताव रख दिया। इसी को लेकर बब्याल में स्थित महाराणा प्रताप धर्मशाला में नोकझोंक हुई। मामला बिगड़ा तो समाज ने वर्तमान सभा के पदाधिकारियों को ही आगामी दो साल का कार्यकाल सौंपने की बात कह दी, जिसे मंजूर नहीं किया गया। इसीलिए अनूप ¨सह राणा को समाज ने अपना सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया।

इन चुनावों को लेकर बब्याल के राजपूत समाज में काफी समय से तेज सरगर्मियां चल रहीं थीं। कांग्रेस की ओर से जहां अशोक राणा तो भाजपा के जोन प्रभारी डिम्पल राणा मैदान में थे। दोनों ही उम्मीदवारों ने अपने-अपने समर्थकों की 50-50 वोटें भी आनन-फानन में तैयार करा ली थी, लेकिन रविवार को जब बब्याल की महाराणा प्रताप धर्मशाला में राजपूत सभा के द्विवार्षिक चुनाव नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर दुर्गा ¨सह अत्री और अधिवक्ता कवर चमन ¨सह की अध्यक्षता में शुरू हुए तो मौजूद लोगों ने कहा कि यह बिरादरी के चुनाव है इसीलिए वो¨टग की बजाए चुनाव सर्वसम्मति से होने चाहिए। यह मामला काफी देर तक तूल पकड़ा और उसके बाद सर्वसम्मति से प्रधान पद की चुनाव की पद दौड़ शुरू हुई। इस दौड़ में मौके पर मौजूद लोगों ने अनूप राणा का नाम का सुझाव दिया। जिसे भाजपा उम्मीदवार ने एक बार नकार दिया और अपनी तरफ से नए व्यक्ति का नाम सुझाव दिया। लेकिन उस पर समाज के लोगों ने सहमति नहीं जताई। इसीलिए वर्तमान सभा पदाधिकारियों का कार्यकाल जारी रखने की बात चुनावों में कहीं गई। लेकिन पुरानी सभा के प्रधान पर आपत्ति होने पर अनूप उर्फ बिल्लू राणा को सर्वसम्मति से प्रधान नियुक्त कर दिया गया। नवनियुक्त प्रधान ने कहा कि राजपूत समाज ने जो जिम्मेदारी उसे दी है। उस पर खरा उतरेंगे और समाज हित में सभी को साथ लेकर काम करेंगे। जल्द ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और अधिक से अधिक समाज के लोगों को सभा से जोड़ने का काम करेंगे। मुख्य रूप से दल ¨सह राणा, अशोक राणा, युद्धवीर राणा, सुभाष राणा, विजय पाल राणा, कुशल पाल राणा, राहुल हैप्पी राणा, मनोज राणा, जितेश राणा, राजीव राणा, राहुल राणा, ऋषि पाल राणा, विनोद राणा, सभा के निवर्तमान प्रधान मुकेश राणा, सुदेश राणा,अश्वनी राणा, पाली राणा, डिम्पल राणा, कवर पाल राणा, नरेन्द्र राणा व अर्जुन राणा समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी