नए चेंबरों को लेकर वकीलों व डीड राइटरों में तनातनी

छावनी के एसडीएम कार्यालय से नए चेंबरों में शिफ्टिग को लेकर वकीलों व डीड राइटरों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात रखने के लिए तहसीलदार के कमरे में नायब तहसीलदार के समक्ष पहुंचे तो मामला गर्म हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 08:30 AM (IST)
नए चेंबरों को लेकर वकीलों व डीड राइटरों में तनातनी
नए चेंबरों को लेकर वकीलों व डीड राइटरों में तनातनी

जागरण संवाददाता, अंबाला: छावनी के एसडीएम कार्यालय से नए चेंबरों में शिफ्टिग को लेकर वकीलों व डीड राइटरों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात रखने के लिए तहसीलदार के कमरे में नायब तहसीलदार के समक्ष पहुंचे तो मामला गर्म हो गया। नायब तहसीलदार के सामने ही वकीलों व डीड राइटरों में तनातनी का माहौल और जमकर हंगामा हुआ। करीब आधा घंटे तक दोनों पक्षों में जमकर तीखी बहस हुई।

शोर सुनकर तहसील व सरल केंद्र में करवा करवाने के लिए पहुंचे लोगों का भी जमावड़ा लग गया। मामला बिगड़ते देखते नायब तहसीलदार बोधराज ने दोनों को समझाकर आपसी समझौता करने का समय दिया। बता दें कि निर्माणाधीन लघु सचिवालय के चलते एसडीएम कार्यालय में चल रहे वकीलों, डीड राइटरों व स्टॉम्प वेंडरों के चेंबरों को रूकमणी देवी हॉल परिसर में शिफ्टिग के निर्देश जारी हुए हैं।

प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर करीब 50 चेंबर तैयार किए गए है। अब स्थिति यह बन चुकी है कि वकील व डीड राइटर अपने-अपने चेंबरों की संख्या अधिक होने का दावा कर रहे हैं। जहां एक पक्ष अपने चेंबर बीच में लगने की बात कर रहे हैं तो दूसरा पक्ष अपने। आखिर में उन्हें शुक्रवार तक अपसी सलाह करने का समय दिया गया है। रूकमणी देवी हॉल में वकीलों, डीड राइटरों व स्टॉम्प वेंडरों को नए चेंबर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। वकीलों व स्टॉम्प वेंडरों में बहस हो गई थी। फिलहाल उन्हें आपसी समझौते का समय दिया गया है। शुक्रवार को उन्हें शिफ्ट कर दिया जाएगा।

- बोधराज, नायब तहसीलदार

chat bot
आपका साथी