स्लोगन में बेटियों को फिर मिला सम्मान

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : बेटियों के नाम किए देश के पहले चौक पर लिखे स्लोगन में बेटी को फिर से सम्मान मिल गया है। कई दिनों से टूटे हुए बेटी अक्षर को जोड़ दिया गया है। इस मामले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित करने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 12:55 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 12:55 AM (IST)
स्लोगन में बेटियों को फिर मिला सम्मान
स्लोगन में बेटियों को फिर मिला सम्मान

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : बेटियों के नाम किए देश के पहले चौक पर लिखे स्लोगन में बेटी को फिर से सम्मान मिल गया है। कई दिनों से टूटे हुए बेटी अक्षर को जोड़ दिया गया है। इस मामले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद चौक की सुंदरता को बरकरार रखते हुए कार्रवाई की गई।

अंबाला-हिसार हाईवे पर शहर के पालीटेक्निक चौक का नाम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी अपनाओ रखा गया था। विगत साल 25 अक्टूबर को अभिनेत्री अमीषा पटेल ने इस चौक का उद्घाटन किया था। यह देश का सबसे पहला चौक है, जिसका नाम बेटियों के नारे पर रखा गया था। लेकिन ढ़ाई माह में ही बेटियों के नारा का शब्द बेटी नहीं रहा था। जबकि चौक पर करीब 40 लाख रुपये की लागत आई थी। क्योंकि चौक को एल्यूमीनियम की शीट से कवर किया हुआ था। इसके साथ ही इस चौक का उद्घाटन अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया था।

chat bot
आपका साथी