धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

बैंक से लोन लेने के लिए जाली एनओसी बनाने की धोखाधड़ी के मामले में नग्गल पुलिस ने गांव जैतपुरा निवासी आरोपित विनोद संदीप व लज्जा राम को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:59 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:20 AM (IST)
धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

बैंक से लोन लेने के लिए जाली एनओसी बनाने की धोखाधड़ी के मामले में नग्गल पुलिस ने गांव जैतपुरा निवासी आरोपित विनोद, संदीप व लज्जा राम को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से लज्जा राम व संदीप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया तथा संदीप को दो दिन के रिमांड पर लिया गया। जानकारी के अनुसार हुमायुंपुर स्थित कार्पोरेशन बैंक की ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपित विनोद, संदीप व लज्जाराम ने मिलकर 4 अप्रैल 2014 से 16 मई 2016 के दौरान बैंक से लोन लेने के लिए जाली एनओसी बनाने की धोखाधड़ी की है। जांच पड़ताल करने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत नग्गल थाना पुलिस में दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई को शुरू कर दिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी