परिजनों से बिछड़ी बच्चियां स्टेशन परिसर में मिलीं

परिजनों से बिछड़ी बिचयां स्टेशन परिसर में मिलीं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 07:44 AM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 07:44 AM (IST)
परिजनों से बिछड़ी बच्चियां स्टेशन परिसर में मिलीं
परिजनों से बिछड़ी बच्चियां स्टेशन परिसर में मिलीं

जागरण संवाददाता, अंबाला: रेलवे स्टेशन छावनी परिसर में दो बच्चियां बुधवार लावारिस हालत में मिली। स्टेशन परिसर में घूम रही एक आठ तो दूसरी पांच साल की बच्चियां को आटो चालक ने रेलवे चाइल्ड लाइन टीम को सौंप दिया। काउंसिलिग के दौरान बच्चियों ने टीम को बताया कि वह दोनों दोस्त है और जगाधरी बस स्टैंड के पीछे की रहती है। एक बच्ची ने बताया कि उसके पिता राजमिस्त्री है तो दूसरी ने बताया कि पिता गाड़ी धोने का काम करते हैं। रोजाना वह खेलने के लिए जगाधरी बस स्टैंड में आ जाते हैं। बुधवार को भी वह बस स्टैंड पर खेलते समय एक बस में चढ़ गई। जैसे ही बस चली तो वह डर गई और छुप कर छावनी बस स्टैंड पर उतर गई थी। यहां से वह रेलवे स्टेशन परिसर में आ गई थी। चाइल्ड लाइन की टीम ने दोनों की काउंसिलिग कर परिजनों की तलाश शुरू कर दी।

-----------------

chat bot
आपका साथी