250 रुपये पेंशन बढ़ने पर सवा लाख को मिलेगा लाभ

प्रदेश में पेंशनधारकों की पेंशन में 250 रुपये बढ़ोतरी को हरी झंडी मिल चुकी है। बस जिला स्तर पर विभागों को नोटिफिकेशन जारी करने की देरी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 09:50 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 09:50 AM (IST)
250 रुपये पेंशन बढ़ने पर सवा लाख को मिलेगा लाभ
250 रुपये पेंशन बढ़ने पर सवा लाख को मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

प्रदेश में पेंशनधारकों की पेंशन में 250 रुपये बढ़ोतरी को हरी झंडी मिल चुकी है। बस जिला स्तर पर विभागों को नोटिफिकेशन जारी करने की देरी है। इसके बाद सभी पेंशनधारकों को दो हजार की बजाये 2250 रुपये बतौर पेंशन के मिलेंगे। इससे कुछ हद तक पेंशनधारकों में खुशी भी है, लेकिन 5100 रुपये न मिलने का मलाल भी है। जो भी इससे अकेला जिला में सवा तीन करोड़ रुपये का भार भी बढ़ना तय है।

बता दें कि जिला में 1 लाख 29 हजार 361 कुल पेंशन धारक हैं। इसमें पेंशनधारक अलग-अलग श्रेणी के हैं। जिनमें बुढापा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, निराश्रित बच्चों को आर्थिक सहायता, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, कश्मीरी प्रवासी आर्थिक भत्ता, स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को आर्थिक सहायता, किन्नर और बौना है। इनमें चुनावों से पहले मांग थी बतौर पेंशन दी जाने वाली राशि को 5100 रुपये किया जाये। फिलहाल प्रदेश सकरार ने 250 रुपये पेंशन में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी गई है। हालांकि अभी हेड आफिस से किसी तरह की नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई। बढ़ायी हुई राशि भी लोगों को नोटिफिकेशन के बाद ही मिलेगी और उसके बाद लोगों को लाभ मिलेगा।

----

-सवा तीन करोड़ रुपये का पड़ेगा भार

जिले में सवा लाख पेंशन धारक हैं, जो पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। जिन्हें दो रुपये मासिक पेंशन के मुताबिक करोड़ों रुपये बतौर पेंशन मिल रहे थे। लेकिन 250 रुपये बढ़ने पर इन पेंशन धारकों को 3 करोड़ 23 लाख 40 हजार 250 रुपये अधिक देने पड़ेंगे। इससे अकेले जिला में सवा तीन करोड़ रुपये का भार पड़ जाएगा।

---

-1 लाख 29 हजार 361 कुल पेंशन धारक

बुढापा पेंशन - 77770

दिव्यांग पेंशन - 8796

विधवा पेंशन - 32348

निराश्रित बच्चों को आर्थिक सहायता - 6699

लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता - 3122

कश्मीरी प्रवासी आर्थिक भत्ता - 1

स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को आर्थिक सहायता - 617 -थारी योजना थारे पास योजना में जिला में समाज कल्याण विभाग में आये आवेदनों को निपटाने में मुस्तैदी से काम किया गया है। इस कारण डिस्ट्रिक डेस्क बोर्ड में दस अंक का स्कोर किया। जो कि काम के लिहाज से अव्वल है। जिला को पहले रैंक मिला है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वितरण में और अधिक पारदर्शिता लाने के

²ष्टिगत सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण सीधे बैंकों के माध्यम से करने का निर्णय लिया है।

सुरजीत कौर, डीएसडब्ल्यूओ

chat bot
आपका साथी