सोलर बैटरी चुराकर ले जा रहे थे दो युवक, सरपंच ने किया पीछा तो छोड़कर भागे

गांव अहमा से पंचायत की ओर से लगाई गई तीन सोलर बैटरियों को चुराने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:37 AM (IST)
सोलर बैटरी चुराकर ले जा रहे थे दो युवक, सरपंच ने किया पीछा तो छोड़कर भागे
सोलर बैटरी चुराकर ले जा रहे थे दो युवक, सरपंच ने किया पीछा तो छोड़कर भागे

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : गांव अहमा से पंचायत की ओर से लगाई गई तीन सोलर बैटरियों को चुराने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। गांव के सरपंच की सूझबुझ से इन बैटरियों को चुराने में चोर असफल रहे। पुलिस ने सरपंच की शिकायत के आधार पर दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव अहमा के सरपंच रामकुमार ने बताया कि गांव में पिछले कई दिनों से सोलर लाइटें और बैटरियां चोरी हो रही थी। इसी सोमवार रात करीब 9 बजे उन्हें सूचना मिली की गांव के गुरुद्वारे, शिवजी के मंदिर ओर श्योराम के मकान के पास लगी सोलर लाइटें किसी ने उतार ली हैं। इतना ही नहीं उनके गांव का एक लड़का दर्शन सिंह व उसके एक साथी को इन बैटरियों को थ्री व्हीलर में लोड करते हुए देखा गया है। इसके बाद सरपंच ने गुरध्यान सिंह, दर्शन सिंह और अमरजीत सिंह ने उस आटो का पीछा किया। पीछे आते देख सरपंच व अन्य लोगों के कारण आरोपित दोनों युवकों ने तीन बैटरी आटो से गिरा दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी