छीनाझपटी के नए तरीके बढ़ा रहे टेंशन, चोरी और स्नेचिग का आंकड़ा भी बढ़ा

वंबर 2021 छीनाझपटी के नए ट्रेंड के जाना जाएगा जबकि कैंट में इससे निपटने के लिए फोर्स को सड़कों पर तैनात करना पड़ गया। मामला एटीएम में घुसकर चाकू की नोक पर नकदी छीनने का रहा जिसने पुलिस की नींद उड़ा दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:57 PM (IST)
छीनाझपटी के नए तरीके बढ़ा रहे टेंशन, चोरी और स्नेचिग का आंकड़ा भी बढ़ा
छीनाझपटी के नए तरीके बढ़ा रहे टेंशन, चोरी और स्नेचिग का आंकड़ा भी बढ़ा

जागरण संवाददाता, अंबाला : नवंबर 2021 छीनाझपटी के नए ट्रेंड के जाना जाएगा, जबकि कैंट में इससे निपटने के लिए फोर्स को सड़कों पर तैनात करना पड़ गया। मामला एटीएम में घुसकर चाकू की नोक पर नकदी छीनने का रहा, जिसने पुलिस की नींद उड़ा दी। हालांकि चोरी की वारदातों में कमी तो आई है, लेकिन स्नेचर और नशा तस्करों ने भी पुलिस को चुनौती दी है। खास है कि जिला के पांच थानों में नंवबर माह में सबसे ज्यादा चोरियां हुई हैं, जिनमें लोगों की कमाई और वाहन तक चोरी हुए हैं। हालांकि पुलिस ने कुछ मामलों में आरोपितों को दबोचा है, लेकिन आंकड़ा अभी राहत देने वाला नहीं है। साल भर की चोरियों के आंकड़ों पर नजर मारें, तो यह एक हजार से अधिक हो चुका है।

-----------------

इन थानों में सबसे ज्यादा चोरियां

नवंबर माह में चोरियों का सबसे ज्यादा आंकड़ा अंबाला कैंट में रहा। यहां हर दूसरे दिन चोरी की वारदात सामने आई है। इसके अलावा अंबाला सदर, बलदेव नगर, महेश नगर और अंबाला शहर भी पीछे नहीं रहे हैं। इन में भी चोरों ने जमकर ताले चटकाए और वाहनों के लाक तोड़कर वारदातों को अंजाम दिया। अब पुलिस इन चोरी के मामलों में आरोपितों की तलाश कर रही है।

-----------------

ठगी के मामले नहीं हो रहे कम

नवंबर माह में ठगी के 34 मामले सामने आए हैं। जुलाई के बाद से यह आंकड़ा बीस से अधिक ही रहा है। नवंबर माह में ठगी के 34 मामले थानों में दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा ठगी के मामले बलदेव नगर थाने में दर्ज हुए हैं। इन में सबसे ज्यादा आनलाइन ठगी के हैं, जहां लोगों की जरा सी चूक उनके खातों से कैश साफ कर रही है।

------------------

थाना चोरी/ ठगी नशा आ‌र्म्स

छीनाझपटी एक्ट

अंबाला कैंट 16/5 6 18 -

अंबाला शहर 11/2 4 6 -

अंबाला सदर 12/2 1 - -

बलदेव नगर 12/4 7 - 1

बराड़ा 7/- 3 - -

महेश नगर 12/2 5 4 2

मुलाना 4/- - 3 -

नग्गल 4/- 1 1 -

नारायणगढ़ 4/- 1 2 1

पंजोखरा 4/- - 1 -

पड़ाव 6/- 1 2 -

साहा 2/- - 1 -

सेक्टर 9 3/3 4 2 -

शहजादपुर 7/- 1 5 1

---------------

ये मामले रहे सुर्खियों में

- नारायणगढ़ में एडवोकेट के घर पर फायरिग, जिसमें उनकी पत्नी घायल हुईं

- अंबाला कैंट व महेश नगर थना क्षेत्रों में एटीएम में घुसकर चाकू के दम पर नकदी छीनने के मामले

- पड़ाव थाना क्षेत्र के तहत अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी का मामला

- मुलाना थाना क्षेत्र में एक ही रात में 23 ट्यूबवेल से लाखों का कीमती सामान चोरी

- पड़ाव थाना क्षेत्र में महिला पर शादी का दबाव बनाने और न मानने पर गोली मारी

- पड़ाव थाना पुलिस द्वारा अधूरे कागजातों पर चलाए जा रहे होटलों पर मामला दर्ज

chat bot
आपका साथी