गुर गद्दी दिवस के उपलक्ष्य में बाजारों से निकाला नगर कीर्तन

जागरण संवाददाता, अंबाला: छावनी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरता गुर गद्दी दिवस के उपलक्ष्य मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 01:24 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 01:24 AM (IST)
गुर गद्दी दिवस के उपलक्ष्य में बाजारों से निकाला नगर कीर्तन
गुर गद्दी दिवस के उपलक्ष्य में बाजारों से निकाला नगर कीर्तन

जागरण संवाददाता, अंबाला: छावनी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरता गुर गद्दी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला गया। जो गुरुद्वारा गो¨बद नगर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया व पंच प्यारों की अगुवाई में जगाधरी रोड से होता हुआ गोल चक्कर, शास्त्री कॉलोनी, शाहपुर जीटी रोड पर स्थित श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन में संपन्न हुआ। कुलदीप नगर गुलाटी फर्नीचर हाउस पर जत्थेदार हरपाल ¨सह मच्छोंडा मेंबर एसजीपीसी ने इस नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया। मच्छोंडा ने पंज प्यारों को सिरोपे डाल कर उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि आज के दिन 1708 ईसवी में श्री गुरु गो¨बद ¨सह जी दशमेश पिता ने नांदेड़ हजूर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को गुरता गुर गद्दी सौंपी थी और सदा-सदा के लिए देह परंपरा को समाप्त किया था। शाहपुर श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन में आज के दिन के उपलक्ष्य में दीवान सजाये गये, जहां इलाही वाणी का कीर्तन हुआ व गुरु के अटूट लंगर बरताया गया।

इस अवसर पर हरबंस ¨सह, सतवंत ¨सह, अमरजीत ¨सह, जगमोहन ¨सह, हरपाल ¨सह सेठी, मनदीप ¨सह, रणदीप ¨सह, कुलवंत ¨सह, अमरजीत ¨सह, जसपाल ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी