दिल्ली नंबर की गाड़ी 15 दिन खड़ी रही लावारिस

जागरण संवाददाता, अंबाला: छावनी के लाल कुर्ती बाजार में करीब 15 दिन दिल्ली नंबर की गाड़ी लावारिस खड़ी रही। पहले तो स्थानीय लोग अपने स्तर पर इसकी पूछताछ करते रहे, जब कोई सामने नहीं आया तो लोगों ने चौकी में इसकी सूचना दे दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 02:03 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 02:03 AM (IST)
दिल्ली नंबर की गाड़ी 15 दिन खड़ी रही लावारिस
दिल्ली नंबर की गाड़ी 15 दिन खड़ी रही लावारिस

जागरण संवाददाता, अंबाला: छावनी के लाल कुर्ती बाजार में करीब 15 दिन दिल्ली नंबर की गाड़ी लावारिस खड़ी रही। पहले तो स्थानीय लोग अपने स्तर पर इसकी पूछताछ करते रहे, जब कोई सामने नहीं आया तो लोगों ने चौकी में इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल गाड़ी के मालिक के बारे में जाना जा रहा है।

बता दें कि नेनो गाड़ी पूर्ण ¨सह ढाबे के संचालक विशाल ¨सह के घर के आगे खड़ी थी। जो पिछले 15 दिनों से वही रही। उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर एक नैनो कार जिसका नंबर डीएल 1 सीएएल 4175 अंकित था। इस बारे पहले लोगों ने अपने स्तर पर पता किया। कोई नही मिल पाने पर इसकी सूचना लाल कुर्ती चौकी इंचार्ज बलकार ¨सह को दी। विशाल का कहना था कि उनके घर के आसपास कई लोग अवैध रूप से अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं। जिस कारण उन्हें काफी परेशानी होती है।

chat bot
आपका साथी