हाईवोल्टेज तार से हाईवे की पैमाइश कर रहे कर्मचारी को लगा करंट

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला-जगाधरी हाईवे पर एनएचएआइ की ओर से पैमाइश करते समय एक कर्मचारी हाईटें

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 07:00 AM (IST)
हाईवोल्टेज तार से हाईवे की पैमाइश कर रहे कर्मचारी को लगा करंट
हाईवोल्टेज तार से हाईवे की पैमाइश कर रहे कर्मचारी को लगा करंट

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला-जगाधरी हाईवे पर एनएचएआइ की ओर से पैमाइश करते समय एक कर्मचारी हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया। टांगरी नदी के पास कर्मचारी हाथ में लोहे का स्केल लेकर पैमाइश कर रहा था। बिजली के हाईटेंशन तार काफी नीचे होने के कारण स्केल बिजली के तार से टकरा गया। गनीमत यह रही कि करंट लगते ही वह झटके से छुट गया। झुलसी अवस्था में दूसरे साथियों ने आनन-फानन में उसे प्राथमिक उपचार के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। सोनीपत के खांडा गांव निवासी प्रवीन ने बताया कि वह प्राइवेट एजेंसी में कार्यरत है। एनएचएआइ ने उसे अंबाला कैंट बस स्टैंड से हाईवे की पैमाइश का जिम्मा दे रखा है। शनिवार को महेश नगर स्थित टांगरी नदी के पास वह पैमाइश कर रहे थे तो अचानक पैर फिसलने से वह गिरने लगा और लोहे का स्केल, जिससे ऊंचाई मापते हैं वह तारों से टकरा गया। धमाके के साथ करंट लगते ही वह बेसुध होकर गिर पड़ा। डाक्टर का कहना है कि प्रवीन के दोनों पैर झुलस गए।

chat bot
आपका साथी