पहले दिन सीपीआइ प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

लोकसभा चुनाव नामांकन के पहले दिन सीपीआई के उम्मीदवार अरूण कुमार ने अंबाला आरक्षित सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर शपथ भी ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 07:20 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 07:20 AM (IST)
पहले दिन सीपीआइ प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
पहले दिन सीपीआइ प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : लोकसभा चुनाव नामांकन के पहले दिन सीपीआई के उम्मीदवार अरूण कुमार ने अंबाला आरक्षित सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर शपथ भी ली। अरूण कुमार ने नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में नामांकन पत्र के साथ दिए एक लाख 17 हजार रूपये की राशि दर्शाई है। जिसमें ऑल्टो कार और एक लाख रूपये नगद दर्शाए गए हैं। इसके अलावा 1 लाख 45 हजार की ज्वेलरी दर्शाई गई है जिसमें एक मोटरसाइकिल भी शामिल है। प्रत्याशी ने अपने शपथ पत्र में 350 वर्ग फीट में मकान दर्शाया है जिसकी मार्केट कीमत करीब 9 लाख है। प्रत्याशी ने अपने रिहायशी ब्योरे में अपना गांव टेही जाटान तहसील बिलासपुर जिला यमुनानगर दर्शाया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शरणदीप कौर ने बताया कि आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रत्याशियों के नामांकन की जांच 24 अप्रैल को होगी वहीं नामांकन वापस लेने की तिथि 26 अप्रैल है। 23 मई को मतों की गणना होगी।

chat bot
आपका साथी