निगम के चौकों को लगेंगे सुंदरीकरण के पंख

शहर के दस मुख्य चौक और चौराहों का विकास होने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 08:55 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 08:55 AM (IST)
निगम के चौकों को लगेंगे सुंदरीकरण के पंख
निगम के चौकों को लगेंगे सुंदरीकरण के पंख

जागरण संवाददाता, अंबाला

शहर के दस मुख्य चौक और चौराहों का विकास होने जा रहा है। अभी तक सिटी में एक या दो चौक को छोड़ दिया जाए तो सभी चौकों की हालत खराब है। अब बदहाल चौराहों के दिन बहुरने वाले हैं, क्योंकि नगर निगम ने इन मुख्य चौराहों को सीएम की ब्यूटीफिकेशन ऑफ चौक की घोषणा से जोड़ दिया है। निगम प्रशासन सीएम की घोषणा में चौक के सुंदरीकरण के नाम पर आए करीब ढाई करोड़ रुपये लगने जा रहे हैं।

निगम अंबाला क्षेत्र में पड़ने वाले करीब दस चौराहों चमकाने के लिए खास प्लान के तहत काम करने जा रहा है। इन चौराहे पर आकर्षक टाइल से लेकर फर्श लाइट और रात के समय रंगबिरंगी लाइटों से सुसज्जित किया जाएगा। इसके लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। मुख्यमंत्री मनोहरलाल की ब्यूटीफिकेशन ऑफ चौक की घोषणा के बाद करीब पांच करोड़ रुपये आए थे। इसमें आधी धनराशि को चौक और चौराहे के विकास पर खर्च किया जाना है। इन चौराहे के बहुरेंगे दिन

-पॉलीटेक्निक चौक

-जगाधरी गेट चौक

-आर्य चौक

-वाल्मीकि चौक

-विश्वकर्मा चौक

-पुलिस लाइन चौक

-शहीद ऊधम सिंह चौक

-मानव चौक सीएम की घोषणा को दे रहे रंग : विज

मुख्यमंत्री ने अंबाला शहर के विकास के लिए ब्यूटीफिकेशन ऑफ चौक स्कीम की घोषणा की थी। स्कीम के तहत शहर के मुख्य चौक चौराहे का विकास से लेकर सुंदरीकरण का काम नगर निगम को करना था। सीएम की घोषणा के बाद मुख्यालय से धन मिलते ही नगर निगम प्रशासन ने चौक और चौराहे के विकास कराना शुरू कर दिया। सरकारी रेट पर ईट और सीमेंट की आपूर्ति

चौक और चौराहे का विकास कराने वाले नगर निगम ने ईट और सीमेंट की आपूर्ति सरकार की ओर से निर्धारित रेट पर की। चौराहे को आकर्षक लुक देने के कई ऐसे कार्य भी कराए जिसका सरकारी रेट से कोई वास्ता नहीं है। मुख्यमंत्री की ओर से ब्यूटीफिकेशन ऑफ चौक की घोषणा के बाद नगर निगम के पास धनराशि आते ही काम शुरू करा दिया है। अभी कुछ और चौराहों को आकर्षक बनाने की योजना है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।

-सुशील कुमार, कमिश्नर, नगर निगम।

chat bot
आपका साथी