फैंसी ड्रैस से बच्चों ने दिया सामाजिक संदेश

बाल कल्याण परिषद अंबाला द्वारा हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में शहर के पंचायत भवन में आयोजित बाल महोत्सव में आखिरी दिन फैंसी ड्रेस क्विज व डैक्लामेशन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस में बचों ने प्लास्टिक मुक्त भारत बेटी बचाओ जल बचाओ शांति संदेश डेंगू से बचाव स्वछ भारत वायु प्रदूषण यातायात नियम इत्यादि सामाजिक संदेश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 07:00 AM (IST)
फैंसी ड्रैस से बच्चों ने दिया सामाजिक संदेश
फैंसी ड्रैस से बच्चों ने दिया सामाजिक संदेश

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : बाल कल्याण परिषद अंबाला द्वारा हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में शहर के पंचायत भवन में आयोजित बाल महोत्सव में आखिरी दिन फैंसी ड्रेस, क्विज व डैक्लामेशन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस में बच्चों ने प्लास्टिक मुक्त भारत, बेटी बचाओ, जल बचाओ, शांति संदेश, डेंगू से बचाव, स्वच्छ भारत, वायु प्रदूषण, यातायात नियम इत्यादि सामाजिक संदेश दिए। डैक्लामेशन में योग के लाभ, समय का सदुपयोग, नशा मुक्ति, वैश्विक तापमान, स्वच्छता अभियान, डिजिटल इंडिया, आर्गेनिक फूड, रक्तदान, पेड़ लगाने विषयों को शामिल किया गया। क्विज में सामान्य ज्ञान व आज के विषय पर आधारित प्रश्नों को शामिल किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका डा. नरेंद्र मलिक, शिखा मक्कड़, सुमन बग्गा व योगिता कपिल ने निभाई।

डैक्लामेशन प्रतियोगिता की 9वीं व दसवीं तक के बच्चों की तीसरी श्रेणी में नेहल प्रथम, वृंदा, भावी मुंद्रा, देव महाजन, 11वीं व 12वीं के बच्चों की चौथी श्रेणी में वंशिका प्रथम, मोक्ष, खुशी, नाज, फैंसी ड्रेस में 5वीं कक्षा तक के बच्चों की पहली श्रेणी में रिद्धि प्रथम, अराध्या जैन, वान्या सेठी, अनन्या व युवाक्षी ने क्रमश: अन्य स्थान प्राप्त किए । इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को बाल महोत्सव की बधाई दी। सभी विजेताओं को 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी