शराब तस्करी में नपे में चीफ पार्सल सुपरवाइजर-क्लर्क, तबादला और चार्जशीट

?????? ????? ????? ?????? ?? ????? ????? ?? ??? ??? ????? ????? ?????? ???????? ?? ???? ?????? ?? ????? ??? ?????? ?????? ????????? ?? ?????? ?? ?????? ?? ???????? ??? ?? ?? ??? ?????? ?????? ??????? ?? ???? ???????? ? ?? ????? ?????? ????? ???? ????? ??????????? ?? ?????? ?? ???? ???? ?? ??? ?????? ?? ?????? ?????? ???????? ???????? ??????? ??? ?? ???? ??? ?? ???? ?????? ?????? ?? ?????? ?? ??????? ???????? ?? ???? ??? ????????

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 09:25 AM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:29 AM (IST)
शराब तस्करी में नपे में चीफ पार्सल सुपरवाइजर-क्लर्क, तबादला और चार्जशीट
शराब तस्करी में नपे में चीफ पार्सल सुपरवाइजर-क्लर्क, तबादला और चार्जशीट

दीपक बहल, अंबाला

अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से घरेलू सामान की आड़ में ड्राई स्टेट गुजरात रेलगाड़ी से शराब तस्करी के मामले में सीनियर पार्सल सुपरवाइजर और क्लर्क का तबादला कर चार्जशीट थमा दी गई है। सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने जांच प्रभावित न हो, इसलिए तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों कर्मचारियों के खिलाफ जांच बिठा दी है। सीपीएस का तबादला डीआरएम कार्यालय कमर्शियल कंट्रोल में कर दिया गया है, जबकि पार्सल क्लर्क को अंबाला से चंडीगढ़ ट्रांसफर कर दिया है। कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने एक्शन मोड में आकर कार्रवाई की, लेकिन आरपीएफ के अधिकारी इस मामले में अभी चुप्पी साधे हैं। स्टेशन पर आने वाले पार्सल में क्या है, इसमें चूक की जिम्मेदारी भी तय की जानी चाहिए। उधर, गुजरात के राजकोट जीआरपी और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओपी) की टीम भी जल्द ही अंबाला आने वाली है। रेलवे पुलिस अंबाला छावनी ने भी सीपीएस व अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। शराब तस्करी के इस पूरे प्रकरण ने रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं कि पार्सल में घरेलू सामान की आड़ में कुछ भी भेजा जा सकता है।

दैनिक जागरण को मिले दस्तावेजों के मुताबिक गुजरात की एसओपी ने मुस्ताक व हानिस जुबेर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला 16 सितंबर को पहली खेप 540 बोतलें मिलने के बाद दर्ज किया गया था। रेलवे स्टेशन राजकोट से माल की डिलीवरी लेकर छोटे हाथी में शराब की बोतलें ले जाई जा रही थीं। इस मामले में अंबाला से पार्सल बुक करवाने वाले कारोबारी की भी अभी गिरफ्तारी बाकी है। इसी प्रकार जीआरपी राजकोट ने इमरान, जाहिद व अजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दूसरी खेप 17 सितंबर को पकड़ी गई थी, जिसमें 704 बोतलें बरामद हुई थीं।

---------------

इस तरह से खुला था शराब तस्करी का खेल

अंबाला से ड्राई राज्य गुजरात के लिए शराब की पहले खेप में 540 बोतलें और दूसरी बार 704 बोतलें भेजी गई थीं। पहली खेप कटरा से जामनगर जाने वाली गाड़ी संख्या 12478 ट्रेन में तथा दूसरी खेप कटरा से हापा जाने वाली गाड़ी संख्या 12476 ट्रेन में लोड की गई। दोनों बार शराब अंबाला छावनी से ही लोड की गई। 16 सितंबर 2019 को राजकोट पहुंची शराब की डिलीवरी दे दी गई, जिसे एसओजी ने पकड़ लिया। इसके बाद 17 सितंबर को जीआरपी और आरपीएफ ने भी अपने स्तर पर राजकोट में हापा एक्सप्रेस गाड़ी में चेकिग की, जिसमें 704 बोतल पकड़ी गईं।

---------------

फोटो नंबर :: 03

सीपीएस व क्लर्क का तबादला किया : हरिमोहन

सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने कहा कि इस मामले में सीपीएस और क्लर्क का ट्रांसफर कर चार्जशीट दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी