झोटे का हमला, युवती को पटक कर मार डाला, महिला ने मंदिर में छिप जान बचाई

सोमवार दोपहर नग्गल थानाक्षेत्र के गांव सकराओं में हुई दिल-दहला देने वाली घटना में झोटे ने हमला कर दिया। युवती को दौड़ा-दौड़ा कर मारा जबकि दूसरी महिला ने मंदिर में घुसकर किवाड़ बंद कर अपनी जान बचाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 02:28 AM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 02:28 AM (IST)
झोटे का हमला, युवती को पटक कर मार डाला, महिला ने मंदिर में छिप जान बचाई
झोटे का हमला, युवती को पटक कर मार डाला, महिला ने मंदिर में छिप जान बचाई

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: सोमवार दोपहर नग्गल थानाक्षेत्र के गांव सकराओं में हुई दिल-दहला देने वाली घटना में झोटे ने हमला कर दिया। युवती को दौड़ा-दौड़ा कर मारा जबकि दूसरी महिला ने मंदिर में घुसकर किवाड़ बंद कर अपनी जान बचाई। सुबह करीब सात बजे की घटना के समय दोनों अपने-अपने घरों के बाहर साफ-सफाई कर रहीं थी। घायल युवती को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। करीब डेढ़ घंटे के दौरान उसने दम तोड़ दिया। करीब 16 वर्षीय नौवी पास मृतका प्रीति चार भाई-बहनों में से दूसरे नंबर पर थी। पिता लक्ष्मण ¨सह ड्राइवर हैं। नग्गल पुलिस ने हादसे की कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद मिले शव का गमगीन माहौल में दाह संस्कार कर दिया गया।

झोटा गांव के कुछ लोगों पर पहले भी हमला कर चुका है। घटना के समय प्रीती व एक अन्य महिला घर के बाहर सफाई कर रहे थे। अचानक दूर से झोटा आता दिखाई दिया। प्रीती और महिला साइड पर खड़े होकर उसके निकलने का इंतजार करने लगे। झोटे ने पास आते ही प्रीती की तरफ हमला कर दिया। झोटे की टक्कर लगने से प्रीती साइड पर गिर गई। झोटा दीवार से टकरा गया। अचानक हुए इस हमले के दौरान प्रीती व महिला मंदिर व समाध की तरफ भागने लगी। झोटा उनके पीछे उसी गली में आ गया। महिला ने मंदिर में घुसकर कुंडी लगा ली। उसी दौरान प्रीति बचाव के लिए साइड पर बनी समाध की तरफ सीढि़यों की तरफ भागी। इससे पहले कि वह सीढि़यां चढ़ पाती। बेकाबू झोटे ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से संतुलन खोकर वह सीढि़यों के रास्ते समाध से टकराई। शोर-शराबा सुनकर जब तक ग्रामीण मौके तक पहुंचे तक तक झोटा निकल चुका था। सरकारी एंबुलेंस में घायल प्रीति को अस्पताल लाया गया। बताते हैं कि वहां आने के बाद उसने परिवार से बातचीत भी की। मुंह-हाथ भी धोया लेकिन कुछ ही समय बाद उसने दम तोड़ दिया। पिता लक्ष्मण ने घटना को हादसा बताया है। जांच अधिकारी हेडकांस्टेबल बलदेव ¨सह के मुताबिक इत्तेफाकिया हादसे की कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी