सीएम के आने से पहले निगम ने हाईवे किनारे से हटाया अवैध खोखा

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दो दिन के व्यस्त कार्यक्रम ने जिला प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 06:15 PM (IST)
सीएम के आने से पहले निगम ने हाईवे किनारे से हटाया अवैध खोखा
सीएम के आने से पहले निगम ने हाईवे किनारे से हटाया अवैध खोखा

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दो दिन के व्यस्त कार्यक्रम ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इसीलिए सीएम विंडो संबंधित जितनी भी लंबित शिकायतें पड़ी थी उन शिकायतों का निपटारा करने के लिए नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है पिछले करीब दो साल से सीएम ¨वडो और कोर्ट में विचाराधीन अवैध खोखे को हटाने के मामले में शनिवार को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की।

निगम ने सीएम ¨वडो पर की गई शिकायत के बाद एसडी विद्या स्कूल के सामने एक समाचार पत्र कार्यालय की दीवार से सटे खोखे को हटाया। हुआ यूं कि यह चाय का खोखा पिछले काफी समय से यहां रखा हुआ है और इसका मालिक इसी काम से अपने परिवार का पेट भर रहा था। लेकिन वहीं एक अन्य दुकानदार इस खोखे को अपने फायदे के लिए यहां से हटवाना चाहता था। बाकायदा दुकानदार और खोखा संचालक की यहां पहले लड़ाई भी हो चुकी है और मामला कोर्ट में भी चल रहा है। रंजिश के चलते दुकानदार ने संचालक का खोखा हटवाने के लिए सीएम ¨वडो का सहारा लिया। ऐसे में अब जबकि सीएम अधिकारियों की रिव्यू बैठक लेंगे तो नगर निगम अधिकारियों को यह खोखा हटवाना याद आया। क्लर्क दीपक राणा और सुरेंद्र अन्य होमगार्ड प्लाटून कमांडर शिव कुमार व अन्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस चाय के खोखे को यहां से हटवा दिया।

chat bot
आपका साथी