परिवार पहचान पत्र का काम तेजी से पूरा करें : डीसी

चंडीगढ़ से एसीएस टीवीएसएन प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए अधिकारियों से की बातचीत सरकारी योजनाओं की समीक्षा की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 07:08 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 07:08 AM (IST)
परिवार पहचान पत्र का काम तेजी से पूरा करें : डीसी
परिवार पहचान पत्र का काम तेजी से पूरा करें : डीसी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: डीसी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि जिले के सभी विकास खंडों के साथ-साथ नगर निगम और नगर पालिकाओं के अधिकारी फैमिली आइडी कार्ड बनाने का कार्य आगामी 12 सितंबर से शुरू कर दें ताकि लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। वे मंगलवार को चंडीगढ़ से एसीएस टीवीएसएन प्रसाद द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से मिले निर्देशों के बाद अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जिला खजाना अधिकारी को नोडल अफसर के तौर पर नियुक्त किया गया है। सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में स्टाफ की ड्यूटी लगा दें। वे बीपीएल की फैमिली आइडी कार्ड बनाने के कार्य के निर्धारित प्रोफार्मा भरना शुरू करें। प्रोफार्मा भरते समय यह ख्याल रखा जाए कि किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। भरे गये प्रोफार्मा को जिला खजाना अधिकारी कार्यालय तक पंहुचाएं।

इस मौके पर एडीसी शक्ति सिंह, संयुक्त आयुक्त नगर निगम सुशील मलिक, एसडीएम नारायणगढ़ अदिति, सीटीएम कपिल शर्मा सहित, शहरी परियोजना अधिकारी अनिल राणा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी