सब्जी मंडी के सामने से एयरफोर्स कर्मचारी की मोटरसाइकिल चोरी

जासं, अंबाला : छावनी सब्जी मंडी के पास बत्तरा होटल के सामने स्थित गैस एजेंसी के सामने खड़ी एक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 03:00 AM (IST)
सब्जी मंडी के सामने से एयरफोर्स 
कर्मचारी की मोटरसाइकिल चोरी
सब्जी मंडी के सामने से एयरफोर्स कर्मचारी की मोटरसाइकिल चोरी

जासं, अंबाला : छावनी सब्जी मंडी के पास बत्तरा होटल के सामने स्थित गैस एजेंसी के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर हैंडल का ताला तोड़कर ले गए।

मोटरसाइकिल मालिक आनंद कुमार जब सब्जी खरीदने के बाद बाहर आया तो अपना वाहन गायब देखा। इधर-उधर काफी तलाश की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं लगा। ऐसे में आनंद कुमार ने इस बारे में लालकुर्ती चौकी पुलिस को शिकायत दी जिसके आधार पर पड़ाव थाने में मंगलवार देर शाम को अज्ञात के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक आनंद कुमार धावन नगर, चांदनी चौक समीप रांची गोदा थाना झारखंड का रहने वाला है। वह एयरफोर्स सेना 41आर-एसयू यूनिट में बतौर सार्जेंट के पद पर तैनात है। मौजूदा समय में वह एयरफोर्स क्वार्टर में रहता है। बीती 10 फरवरी को वह सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए आया था और उसने अपनी मोटरसाइकिल गैस एजेंसी के सामने खड़ी थी, लेकिन जब वह सब्जी खरीदने के बाद बाहर आया तब तक उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी थी। सब्जी मंडी के आसपास मोटरसाइकिल चोरी के आए दिन मामले सामने आ रहे है और पुलिस केवल मामले दर्ज करने की कार्रवाई तक सिमट कर रह गई है।

chat bot
आपका साथी