6 बेंचों में 463 केसों का निपटान, डेढ़ करोड़ मुआवजा

राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम के तहत न्यायिक परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमल कांत की देखरेख में लोक अदालत का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 08:03 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 08:03 AM (IST)
6 बेंचों में 463 केसों का निपटान, डेढ़ करोड़ मुआवजा
6 बेंचों में 463 केसों का निपटान, डेढ़ करोड़ मुआवजा

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम के तहत न्यायिक परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमल कांत की देखरेख में लोक अदालत का आयोजन किया गया। न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत में 06 बेंचो में 463 मुकदमों का निपटान किया और मुआवजे के रूप में 1 करोड़ 51 लाख की राशि देने का काम किया गया। लोक अदालत में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश प्रवीन गुप्ता, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विनोद कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी अनीता रानी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गुरदीप कौर, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, नारायणगढ़ मनमीत कौर गुमन और डॉ. सरिता गुप्ता, चेयरमैन स्थायी लोक अदालत ने मामलों का निपटान किया। दानिश गुप्ता ने बताया कि निपटाए गए मुकदमों में समरी के 233, वाहन दुर्घटना क्लेम के 26, दीवानी के 12, चेक बाउंस के 113, बैंक रिकवरी से सम्बन्धित 72, पानी बिल से संबंधित 5 व अपराधिक किस्म के 2 मामले शामिल हैं। समरी के केसों में 157400 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।

chat bot
आपका साथी