सोलर से चलने वाली स्पाई कार बनेगी सेना का हिस्सा

राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान में इलेक्ट्रिकल विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने बनाए गए प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 10:20 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 06:28 AM (IST)
सोलर से चलने वाली स्पाई कार बनेगी सेना का हिस्सा
सोलर से चलने वाली स्पाई कार बनेगी सेना का हिस्सा

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान में इलेक्ट्रिकल विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने बनाए गए प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में लगभग 12 प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए। इनमें सोलर बेस्ड स्पाई कार, इलेक्ट्रिक बाइसिकल और क्वैंडकॉप्टर ड्रोन विशेष रहे। सोलर बेस्ड स्पाई कार बहुत छोटे आकार की सेल ़फोन संचालित, स्पाई कैमरा युक्त कार है जिसे कहीं भी भेजा जा सकता है। यह सिक्योरिटी पर्पज कार भविष्य में सेना में इस्तेमाल की जा सकेगी। इसे बनाने में अश्वनी, मोहित और रमन ने एक आर्मी के अधिकारी ने मदद की थी। इलेक्ट्रिक बाइसिकल अभिषेक, दीक्षित धीमान, सोमवीर और कपिल द्वारा ईको फ्रेंडली वाहन बनाने की दिशा में एक प्रयास रहा। जिसे लिथियम आयन बैटरी के प्रयोग से बनाया गया है। क्वैंडकॉप्टेर ड्रोन बनाने में काजल, नदीम, सुलेमान और सचिन को काफी मशक्कत करनी पड़ी परंतु जब इसने उड़ते हुए आस पास की तस्वीरें भेजना शुरू किया तो सभी ़खुशी से उछल पड़े । अन्य प्रोजेक्ट्स में स्मार्ट कैम्फर, वायरलेस वाटर लेवल, पासवर्ड बेस्ड डोर कंट्रोल, स्मार्ट फार्मिंग, आटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, पिक एंड प्लेस रोबोट इत्यादि शामिल थे । इन सभी प्रोजेक्ट्स को बनवाने में आर एल सैनी, सारिका शर्मा, पूनम सैनी, मोनिका , महेंद्र कौशिक आदि प्राध्यापकों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया । प्रिसिपल संजीव महंत ने इलेक्ट्रिकल विभाग के विभागाध्यक्ष आरएल सैनी एवं सभी छात्रों और प्राध्यापकों को बधाई दी । मौके पर दलविदर सिंह, प्रमोद, सुरेंद्र मालिक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी