गेहूं सीजन के चलते सुबह 9 से 5 बजे तक बंद रहेगी ग्रामीण एरिया में बिजली

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : गेहूं के सीजन के चलते अब सभी गांव में बिजली सप्लाई बाधित रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 03:01 AM (IST)
गेहूं सीजन के चलते सुबह 9 से 5 बजे 
तक बंद रहेगी ग्रामीण एरिया में बिजली
गेहूं सीजन के चलते सुबह 9 से 5 बजे तक बंद रहेगी ग्रामीण एरिया में बिजली

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : गेहूं के सीजन के चलते अब सभी गांव में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। 25 अप्रैल तक गांव में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी। गेहूं की फसल को आगजनी से बचाने के लिए बिजली निगम ने यह कदम उठाया है।

इस बारे में एसई वीके खुराना ने सभी एसडीओ को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। एसई वीके खुराना ने पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी एसडीओ और एक्सईएन को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर स्पार्किग होती है उस विशेष एरिया की गेहूं का समय से पहले ही कटवा दिया जाए ताकि दूसरी फसल को नुकसान से बचाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने सभी लाइनों को स्पार्किग होने से बचाने के लिए तकनीकि स्तर पर जो प्रयास किए जा सकते हैं वह करने के निर्देश भी दिए। खुराना ने कहा कि यदि एक भी किसान की गेहूं की फसल जलती है तो यह किसान का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नुकसान है। क्योंकि अनाज की भरपाई नहीं हो सकती। खुराना ने बताया कि बिजली निगम के इस फैसले से गांव में रहने वाले लोगों को बिजली संबंधित दिक्कतें इस अवधि में जरूर रहेंगी लेकिन यह कदम भी बिजली निगम ने गांव के लोगों से बातचीत कर उनकी सहमति के बाद ही फसलों को बचाने के लिए उठाया गया है।

chat bot
आपका साथी