पब्लिक डीलिग में कार्यरत 42 कर्मचारियों का तबादला

डीसी अशोक कुमार ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कर्मचारियों का तबादला किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 08:00 AM (IST)
पब्लिक डीलिग में कार्यरत 42 कर्मचारियों का तबादला
पब्लिक डीलिग में कार्यरत 42 कर्मचारियों का तबादला

फोटो नंबर :: 43

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर :

डीसी अशोक कुमार ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पब्लिक डीलिग में कार्यरत 42 कर्मचारियों का तबादला किया। उन्होंने अपने कार्यालय में साफ्टवेयर के माध्यम से इस कार्य को किया। डीसी ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत कर्मचारियों की मांग अनुसार उनसे 5 स्टेशन मांगे गये थे जिसके तहत यह कार्य किया गया है। फ‌र्स्ट च्वयास के तहत 50 प्रतिशत कर्मचारियों जिनमें से 21 कर्मचारियों का, सेकेंड च्वयास के तहत 11.90 प्रतिशत कर्मचारी जिनमें 5 कर्मचारियों का, थर्ड च्वयास के तहत 2.38 प्रतिशत कर्मचारी जिनमें एक कर्मचारी का, फोर्थ च्वयास के तहत 4.75 प्रतिशत कर्मचारी जिनमें 2 कर्मचारियों का व पांचवी च्वयास के तहत 2.38 प्रतिशत जिनमें एक कर्मचारी शामिल है। पब्लिक डिलिग मे लगे जिन कर्मचारियों का तबादला किया गया है, उनमें भूमि पंजीकरण के प्रमाण पत्र, ड्राइविग लाइसेंस जारी करने, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और वाहनों के पंजीकरण जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए कार्य कर रहे कंप्यूटर ऑप्रेटरों को बदला गया है। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार समाप्त करने और कर्मचारियों की निष्पक्षता व पारदर्शी तैनाती सुनिश्चित करने के लिए कम्पयूटर ऑप्रेटरों के लिए ई- स्थानांतरण नीति लागू की गई है और इसी प्रक्रिया के तहत इनका ऑनलाइन तबादला किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 6 महीने में इन कर्मचारियों को बदलने का प्रावधान है।

chat bot
आपका साथी