रक्षा बंधन पर बाजारों में रौनक, जमकर हुई राखी की खरीदारी

जागरण संवाददाता, अंबाला : रक्षा बंधन के त्योहार पर शुक्रवार को छावनी के बाजारों में रौनक रही। राख

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 09:30 PM (IST)
रक्षा बंधन पर बाजारों में रौनक, जमकर हुई राखी की खरीदारी

जागरण संवाददाता, अंबाला :

रक्षा बंधन के त्योहार पर शुक्रवार को छावनी के बाजारों में रौनक रही। राखी की दुकानों पर बहनों की भीड़ रही। छावनी के सदर बाजार, बजाजा बाजार, राम बाजार, हनुमान मार्केट, राय मार्केट सहित अन्य कई बाजारों में भीड़ भाड़ रही। इसे ध्यान में रखकर कई डिजाइन व रंग बिरंगी राखियां उपलब्ध कराई थी। ताकि बहनों को आसानी से राखी पसंद आए। वहीं बहनों ने दर्जनों राखियां खरीदी। खासकर राखी को लेकर सस्ती और महंगी राखियों की खूब डिमांड रही। बहनों को डिजाइनदार व जड़कन वाली राखियां खूब पसंद आ रही थी। पिछले साल की तुलना में नई नई डिजाइन की राखियां खूब बिकी। दुकानदारों की चांदी रही। बाजारों में रंग-बिरंगी राखियां बहनों ने पसंद की।

इसके अलावा बहनों ने भाइयों को तिलक लगाने के लिए चंदन, अक्षत की भी खरीदारी की। जबकि अन्य दिनों के मुकाबले मिठाइयों के दुकानदारों पर भीड़ रही। बहनों ने रक्षा बंधन पर्व से पूर्व बाजारों से जरूरत की चीजें खरीदकर पूरी की। ताकि रक्षाबंधन के दिन जाना न पड़े। शनिवार को रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांध कर लंबी आयु की कामना करेंगी।

-----------------

chat bot
आपका साथी