एटीएम से 24 लाख गायब, सिक्योरिटी एजेंसी कर्मचारियों पर शक

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के तोपखाना इलाके से सटे एक एटीएम से 24 लाख रुपये गायब है। एटीएम से क

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 01:07 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 01:07 AM (IST)
एटीएम से 24 लाख गायब, सिक्योरिटी एजेंसी कर्मचारियों पर शक

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के तोपखाना इलाके से सटे एक एटीएम से 24 लाख रुपये गायब है। एटीएम से कोई तोड़फोड़ नहीं की गई है, बल्कि यह रकम एटीएम के बैंक कोड का इस्तेमाल कर निकाली गई है। पुलिस की शक की सुई एटीएम में रकम डालने वाली एजेंसी के कर्मचारियों की तरफ जा रही है। एजेंसी से जुड़े दो कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है, हालांकि सदर पुलिस सीधे तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है।

बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति एसबीआइ के एटीएम से रकम निकलवाने के लिए गया था। जब उसे रकम नहीं मिली, तो उसे एटीएम से छेडछाड़ के संबंध में अंदेशा हुआ। इस व्यक्ति ने एसबीआइ के पंचकूला स्थित कार्यालय से संपर्क कर एटीएम के की-पैड में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की। उसके बाद बैंक ने संबंधित एजेंसी से बातचीत की। एजेंसी का इंजीनियर एटीएम पर पहुंचा और जांच पड़ताल की तो रकम गायब मिली। 23 मई को एटीएम में करीब 11 लाख रुपये थे। उसी दिन करीब 16 लाख रुपये और डाले गए थे, लेकिन बाद में बैंक कोड का इस्तेमाल कर 24 लाख रुपये की निकासी कर ली गई। उसका खुलासा 28 मई को एटीएम से रकम निकलवाने के दौरान हुआ। बड़ी बात यह रही कि एटीएम से कोई तोड़फोड़ नहीं की गई है। इसी से एटीएम में रकम डालने वाली सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मचारियों पर शक की सुई घूमी है। सदर पुलिस ने उन व्यक्तियों से पूछताछ की गई, जो एजेंसी से रकम डाल कर गए थे। अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाया है। सदर एसएचओ जसपाल सिंह ने भी मौके का मुआयना किया। चौकी प्रभारी जोराजीत सिंह ने बताया कि एटीएम से रकम गायब है और मामले की तहकीकात की जा रही है।

chat bot
आपका साथी