109 सरकारी कालेजों के 1237 एक्सटेंशन लेक्चरर को वेतन जारी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : प्रदेशभर में 109 सरकारी कालेजों में कार्यरत 1237 एक्सटें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Jul 2018 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 02 Jul 2018 06:14 PM (IST)
109 सरकारी कालेजों के 1237 
एक्सटेंशन लेक्चरर को वेतन जारी
109 सरकारी कालेजों के 1237 एक्सटेंशन लेक्चरर को वेतन जारी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : प्रदेशभर में 109 सरकारी कालेजों में कार्यरत 1237 एक्सटेंशन लेक्चरर के साथ अस्थाई रूप से कार्यरत स्टाफ को पिछले 3-3 माह का वेतन जारी कर दिया गया है। जुलाई में सभी एक्सटेंशन व अस्थाई तौर पर लगे लेक्चरर व अन्य स्टाफ के खातों में विभाग ने यह राशि डाल दी। अब मई माह तक का इन सभी शिक्षकों का सारा हिसाब किताब सरकार ने चुकता कर दिया। दैनिक जागरण ने दो चरणों में समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। साथ ही यह भी बताया था कि वित्त विभाग की शर्त और ¨प्रसिपल की मनमर्जी के चलते यह वेतन रुका पड़ा है, जबकि प्रदेशभर में कालेजों के सरकारी खातों में करीब 54 करोड़ रुपये की राशि पड़ी है।

दरअसल वित्त विभाग ने शर्त लगाई थी कि जो बजट वित्त विभाग की ओर से जारी किया जाएगा उसका 25 प्रतिशत ही ¨प्रसिपल वेतन के रूप में खर्च कर पाएंगे। वित्त विभाग ने 20 अप्रैल 2016 को यह शर्ते लगाई थी। इसी कारण कालेजों के प्रि¨सपल वेतन देने में ढिलाई बरत रहे थे। यह मामला 9 जून को प्रकाशित होने के बाद वित्त विभाग हरकत में आया। विभाग ने 21 जून को इन सभी लेक्चरर को वेतन देने के लिए लगाई दो साल पहले की शर्तो में छूट दी। इसे 23 जून को जागरण ने फिर प्रकाशित करते हुए यह भी बताया था कि एक सप्ताह के भीतर वेतन जारी किया जा सकता।

chat bot
आपका साथी