कलशयात्रा में बही भक्ति की बयार

जागरण संवाददाता, अंबाला : सनातन धर्म सभा अंबाला छावनी के 83 वें वार्षिक महोत्सव व संगीतमयी श्रीराम क

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 04:49 AM (IST)
कलशयात्रा में बही भक्ति की बयार

जागरण संवाददाता, अंबाला : सनातन धर्म सभा अंबाला छावनी के 83 वें वार्षिक महोत्सव व संगीतमयी श्रीराम कथा के उपलक्ष्य में शनिवार को सनातन धर्म मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में महिलाओं ने बढ़चढ़ भाग लिया। सिर पर कलश लिए महिलाएं आकर्षण का केंद्र थी। श्रद्धा व आस्था महिलाएं यात्रा में शामिल हुई।

बैंड बाजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने जमकर ठुमके लगाए। इससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो गया। छावनी के सनातन धर्म मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा छावनी के सदर बाजार, कबाड़ी बाजार, निकलसन रोड, पंजाबी मोहल्ला सहित अन्य बाजारों से होकर निकाली गई। 19 अप्रैल से छावनी के सनातन धर्म मंदिर में संगीतमयी श्रीराम कथा का श्रीगणेश किया जाएगा। जो 27 अप्रैल तक चलेगा। महामंडलेश्वर संत शिरोमणि साध्वी करुणागिरी महाराज भगवान की महिमा का बखान करेंगी। सनातन धर्म सभा अंबाला छावनी की ओर से संगीतमयी श्रीराम कथा आयोजित किया रहा है। इसमें मुख्य जजमान मनीष अग्रवाल होंगे।

chat bot
आपका साथी